
यूपी में 15 से 18 साल वालों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। किशोरों के टीकाकरण को लेकर अभिभावक गंभीर नहीं दिख रहे हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर बहुत कम ही रजिस्ट्रेशन आए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग हर जिले में पहले दिन 50 से 60 हजार किशोरों को टीका लगाने का टारगेट लेकर चल रहा है।
वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को प्राथमिकता के आधार पर ही टीका लगाया जाएगा। जिन लोगों को कोविड का टीका लगाया जाना है, उन्हें केंद्र पर पहुंचकर अपना ID कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें कोरोना का टीका लगेगा।