खालिस्तानी अलगाववादी से मिले सिद्धू, फोटो हुआ वायरल

नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को पाकिस्तान यात्रा के दौरान खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता गोपाल चावला से भी मिले थे। उनकी मुलाकात की फोटो वायरल हो जाने के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों को ठुकराकर पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को पाकिस्तान सरकार द्वारा आयोजित करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार को हुए आयोजन में खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ का प्रमुख गोपाल चावला भी मौजूद था। वह भारत सरकार का इनामी भगोड़ा है।

उसकी पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद से नजदीकी जगजाहिर है। पाकिस्तान सरकार की शह पर वह वहां खुलेआम घूमता है और भारत के खिलाफ जहर उगलता है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में उसकी मौजूदगी ने भारतीय सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बड़ी बात यह है कि गोपाल चावला पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजबा के आस-पास ही मंडरा रहा था। जिस तरह से बाजबा ने चावला को तबज्जो दी उससे साफ है कि पाकिस्तान पंजाब में एक बार फिर अलगाववाद की आग भड़काने की कोशिशों में जुटा है। गोपाल चावला की भारत के प्रति नफरत और उसके अलगाववादी चरित्र को जानते हुए भी पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का उसके साथ दिखना भी एक गंभीर मामला है।

इसलिए राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा है। सवाल उठ रहा है कि सिद्धू ने ऐसा क्यों किया। सिद्धू शुरू से ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने का श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं। वे करतारपुर साहिब पर हुई पहल का श्रेय पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजबा और खुद को दे रहे हैं। इसके चलते उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पाकिस्तान न जाने के ऩिर्देश को भी दरकिनार कर दिया। अब वे पाकिस्तान में खालिस्तानी नेता के साथ दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने सिद्धू के खालिस्तान समर्थक नेता के साथ खड़े होने पर कठोर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि भारत सरकार के जो भी केंद्रीय मंत्री पाकिस्तान में गलियारे के उद्घाटन समारोह में भाग लेने गए थे, उन्हें गोपाल चावला की मौजूदगी को लेकर विरोध दर्ज करना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि गोपाल चावला पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा समिति का मुख्य सचिव है। पाकिस्तान सरकार ने ही उसे यह जिम्मेदारी दी है ताकि वह पाकिस्तानी गुरूद्वारों में आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के मन में अलगाववाद के बीज बोने का काम करता रहे। गोपाल चावला को हाफिज सईद का बेहद करीब माना जाता है। हाफिज सईद ही मुंबई पर आतंकी हमले का मास्टर माइंड है।

Leave a Comment