महाराष्ट्र : मंगलवार को मिले ओमिक्रोन के इतने नए मामले, एक क्लिक में पढ़े ताजा रिपोर्ट

मुंबई । महाराष्ट्र में मंगलवार को 104 नए लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ राज्य में ओमिक्रोन संक्रमण मामलों की संख्या बढक़र 4733 हो गई है। राज्य में अब तक 4509 लोग ओमिक्रोन से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय 224 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मंगलवार को राज्य में ओमिक्रोन के नए 104 नए मरीज मिले हैं। इनमें पुणे शहर में 41, औरंगाबाद में 14, सिंधुदूर्ग में 12, मुंबई में 11, जालना व नवी मुंबई में 8-8, ठाणे शहर में 5, मीरा -भाईंदर में 3 तथा सातारा में दो मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 9382 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8407 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 975 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4733 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है।

Leave a Comment