आतंकी संगठन से जुड़े पांच संदिग्धों को एनआईए ने किया गिरफ्तार….

Image result for आतंकी संगठन से जुड़े पांच संदिग्धों को एनआईए ने किया गिरफ्तार....

अमरोहा. । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने अमरोहा जनपद के नोगावा सादात थानाक्षेत्र स्थित सैदपुर गांव में छापेमारी कर आतंकी संगठन से जुडे़ पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। सूत्रों की माने तो पकड़े गए संदिग्ध आईएसआईएस (मॉड्यूल ’हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’) से जुड़े हुए हैं। हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। इनकी गतिविधियों को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी किया गया है।

सूत्रों की माने तो

मॉड्यूल ’हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 स्थानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। यूपी में अमरोहा के गांव सैदपुर इम्मा निवासी सईद अहमद के घर पर एनआईए ने दबिश उसके तीन बेटों अनीस, इदरीस व नफीस को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा मुहल्ला मुल्लाना जामा मस्जिद निवासी मुफ्ती सुहैल को हिरासत में लिया गयाा है।

उसकी निशानदेही पर घर से टाइमर, पिस्टल, गोला बारूद बरामद किए जाने की भी बात सामने आयी है। मुहल्ला पचडरा से सिराज लस्सी वाले के भतीजे इरशाद को भी हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए सभी को एनआईए ने नजरबंद कर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने एनआईए की छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी की जानकारी पुलिस को नहीं दी है। आतंंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका पर एनआईए की टीम ने एक ऑपरेशन के तहत पांच लड़काें को हिरासत में लिया है।

इस मामले के बाद बताया कि जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो तीन माह पहले डीएनएस कॉलेज के छात्रों ने आतंकी जमशेद को पिस्टल बेचने के वाले मामले के बाद से एनआईए की टीम इन पर नजर रख रही थी। इन सभी पर टीम की नजर थी। टीम साथ ही जाकिर मूसा से भी इस मामले को जोड़कर देख रही है।