
रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड। मोनाड विश्वविद्यालय में शनिवार को कृषि विभाग के छात्रों हेतु आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव में एमके.डी. क्रॉप साइस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने बारह छात्रों का चयन किया दो चरणों में आयोजित चयन प्रक्रिया के पश्चात् कम्पनी ने चयनित छात्रों को ऑफर लेटर दिया जिसे पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर वि०वि० के कुलपति डॉ० एम० जावेद और कुलसचिव कर्नल डी०पी० सिंह ने चयनित छात्रों को मुबारकबाद दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आने वाले समय में आप सभी छात्र जीवन से व्यावसायिक जीवन में प्रवेश करने वाले हैं। अपने व्यावसायिक जीवन में पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी और ऐसी कार्यकुशलता से काम करें कि दिन-प्रतिदिन आप सभी उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हों और अपने परिवार व विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें।
इस मौके पर वि०वि० के टी०पी०ओ० विकास त्यागी ने कहा कि असफल छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है वो तन्मयता से लगें, असफलता का मूल्यांकन करें और अपनी तैयारी में लग जायें आने वाले समय में कुछ और कम्पनियाँ छात्रों के चयन हेतु विश्वविद्यालय परिसर में आयेंगी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ० प्रताप सिंह, राजीव कुमार, संतोष सिंह, राकेश यादव आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।