स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर : मुरादाबाद में 26 अप्रैल से 13 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं

मुरादाबाद। मुरादाबाद में आगामी 26 अप्रैल से 13 जून तक 13 परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। शनिवार शाम को गांधी नगर पब्लिक स्कूल में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

गांधी नगर पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या व सीबीएसई की डिस्ट्रिक को-आर्डिनेटर शशि शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दिन कम केंद्रों पर परीक्षा है। हालांकि, दूसरे दिन 27 को बड़ी परीक्षा रहेगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समय 10 बजे से पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा प्रश्न-पत्र 10 बजकर 15 मिनट पर वितरित किए जाएंगे। साढ़े 10 बजे से परीक्षा आरंभ होकर साढ़े 12 पर समाप्त होगी। कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों के अनुपालन में ही परीक्षा पूर्ण होगी। मास्क व सेनेटाइजर के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। परीक्षाओं में सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को जिला प्रशासन से भी मुलाकात की गई। जिला प्रशासन ने परीक्षाओं में पूर्ण सहयोग की बात कही। परीक्षाओं को नकलविहीन व शुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने को सीसीटीवी की कड़ी निगरानी रहेगी। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद रहे।