
फ़िल्मी दुनिया की मोस्ट पोलुलर फिल ‘चाइना गेट’ का मशहूर गाना ‘छम्मा-छम्मा’ तो आपको याद ही होगा। अब इस गाने पर बॉलीवुड में विदेशी एक्ट्रेस एली एवराम ने धमाकेदार डांस किया है। बता दें कि फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ में उर्मिला मांतोडकर का सुपरहिट गाना ‘छम्मा छम्मा’ फिर से रीक्रिएट किया गया है। इस गाने में एली एवराम बेहद हॉट अंदाज में डांस करती नजर आ रही है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अरशद वारसी का कॉमेडी करने का अंदाज लोगो को बेहद पसंद आता है. अरशद की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमएमबीएस’ का सर्किट हो या फिर ‘गोलमाल’ सीरीज का माधव, अरशद वारसी की कॉमेडी दर्शको को खूब भाता है. ऐसे में अरशद वारसी एक बार फिर सभी को हंसाने के लिए तैयार हैं. वह एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ के जरिए लोगों को हंसाने आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ था और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है. ट्रेलर में अरशद वारसी काफी दिलचस्प अंदाज में दिख रहे हैं.
आपको बता दें उनकी आने वाली नयी फिल्म ‘फ्रॉड सईयां’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर वाकई में काफी मजेदार है. ट्रेलर में अरशद दूल्हे राजा बने दिख रहे हैं, जिसमें वह कई लड़कियों के साथ शादी रचाते हुए नज़र आये है.
https://www.instagram.com/p/BrCyLpijxH3/?utm_source=ig_embed
शायद इसी कारण से फिल्म का नाम ‘फ्रॉड सइयां’ रखा गया है. ‘फ्रॉड सइयां’ एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में अरशद और सौरभ शुक्ला के अलावा एक्ट्रेस एली अवराम भी नजर आने वाली हैं. फिल्म इनका नाम है भोला प्रसाद त्रिपाठी. अरशद कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘चुटकी भर सिंदूर और नौकरी की टेंशन हमेशा के लिए दूर..’ ट्रेलर में वह कई लड़कियों के साथ शादी करते दिख रहे हैं. अब देखना है कि आखिर वह ‘फ्रॉड सइयां’ क्यों कहला रहे हैं. देखें इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर.
https://www.instagram.com/p/Br0CoiNjPqv/?utm_source=ig_embed
फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ में नजर आने वाले रीमेक गाने ‘छम्मा छम्मा’ की पहले ही सोशल मीडिया पर धूम है. फिल्म ‘चाइना गेट’ का यह सुपरहिट गाना पहले उर्मिला मातोडकर पर फिल्माया गया था. अब यह गाना एली एवराम पर फिल्माया गया है. ‘फ्रॉड सइयां’ एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 18 जनवरी को रिलीज हो रही है.
https://www.instagram.com/p/BnRQoSslrj9/?utm_source=ig_embed
अब इस नये जमाने के बॉलीवुड में विदेशी एक्टर एली एवराम इस पर अपने अंदाज़ का डांस मूव्स करती नजर आ रही है. आपको बता दें कि निर्माता प्रकाश झा की फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ के लिए यह गाना फिल्माया गया है. इस गाने ने उस समय में गजब का ट्रेंड सेट किया था. इस गाने में उर्मिला मातोडकर का गज़ब का डांस दर्शको ने बेहद पसंद किया था.
https://www.instagram.com/p/BpwTdLHlg8t/?utm_source=ig_embed
छम्मा छम्मा गाने के इस नए वर्शन में एली एवराम बेहद हॉट अंदाज में डांस करती नज़र आ रही हैं. इस फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की जोड़ी फिर से नजर आने वाली है. यह दोनों फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में भी नजर आ चुके हैं. गाने में एली के साथ अरशद वारसी भी डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने को सिंगर नेहा कक्कड़, रूमी, अरुण और रैपर इक्का ने इसे गाया है. फिल्म के लीड एक्टर अरशद वारसी ने बताया कि ये फिल्म ऐसी है, जिसमें कॉमेडी आपको जबरदस्ती की नहीं लगेगी. अपने किरदार को उन्होंने बहुत ही दिलचस्प बताते हुए कहा कि इसे हर कलाकार जरूर करना चाहेगा.