मप्र के नौगांव में 46 डिग्री पार हुआ पारा, इन आठ शहरों में चली लू

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के 24 शहरों में पारा 43 डिग्री के पार हो गया है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर और तीखे हो गए। इसके अलावा उत्तर भारत और राजस्थान से आ रही सूखी- गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान में लगातार उछाल आ रहा है। इसी क्रम में नौगांव में शुक्रवार को तापमान 46 डिग्री पहुंचने के साथ देश का सबसे गर्म तीसरा शहर रहा, वहीं राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन तापमान 43.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के राजगढ़, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, खजुराहो, नौगांव, सतना एवं दमोह में लू चली। मौसम विभाग ने शनिवार को भी लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। हवा का रुख पश्चिमी बना रहने से शुक्रवार को भी प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे बने रहे। हालांकि दोपहर के समय कुछ बादल छाने के कारण राजधानी के तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो सकी, जिसके चलते अधिकतम तापमान 43.3 डिग्रीसे. रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्रीसे. अधिक रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में मध्य प्रदेश के मध्य से लेकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस वजह से कुछ नमी मिलने के कारण शुक्रवार को ऊंचाई के स्तर पर कुछ बादल छा गए थे। उधर एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर सक्रिय है। शनिवार से यह उत्तर भारत को प्रभावित करने लगेगा, जिसके चलते रविवार से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। उधर रविवार-सोमवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इससे मई माह की शुरुआत में मौसम का मिजाज कुछ नरम रह सकता है।

इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत राजगढ़, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया और छिंदवाड़ा जिले में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।