आंध्र की जनता को छल रहे हैं एनटीआर को धोखा देने वालेः मोदी

Image result for आंध्र की जनता को छल रहे हैं एनटीआर को धोखा देने वालेः मोदी

नई दिल्ली/हैदराबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एनटी रामाराव (एनटीआर) थे जिन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत आंदोलन की अगुवाई की थी और आज उनके दामाद ने सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के सामने माथा टेक दिया है ।उन्होंने नायडू पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज जो लोग आंध्र प्रदेश की सत्ता में हैं वह जनता को धोखा दे रहे हैं।

मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर, कड़प्पा, करनूल, नरासरावपेट और तिरुपति लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत रविवार को बात कर रहे थे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायडू पर एनटीआर को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग आज आंध्र की जनता को धोखा दे रहे हैं यह पहला मौका नही है।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने एनटीआर को एक बार नहीं दो-दो बार धोखा दिया हो उनसे राज्य की जनता क्या उम्मीद रख सकती है। प्रधानमंत्री ने एनटीआर को तेलुगू अस्मिता का वास्तविक चेहरा बताया। उन्होंने कहा कि तेलुगू अस्मिता पर प्रहार और उसके हितों की अनदेखी के लिए एनटीआर कांग्रेस को कभी माफ नही किया। उन्होंने कहा कि यह दूसरा मौका है जब आंध्र प्रदेश की सत्ता में बैठे लोग अपनी कुर्सी बचाने के लिए इतने उतावले हैं कि उन्होंने तेलुगू हितों के साथ विश्वासघात किया है ।

मोदी ने कहा कि एनटीआर के स्वर्णिम आंध्र प्रदेश का ख्वाब तभी पूरा हो सकेगा जब राज्य की जनता विकास का स्वाद चखे न कि सिर्फ एक परिवार। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि तेलुगू युवा स्वर्णिम आंध्र प्रदेश के पटकथा लिखे। मोदी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि केरल में आए दिन भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा जाता है और आंध्रप्रदेश में भी उनसे खराब व्यवहार किया जाता है ।

हमें बिना डरे और बिना घबराए आगे बढ़ना हेागा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को कभी भी कमतर नही आंकना चाहिए । वो सभी देश के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। मोदी ने कहा कि कुछ दल पैसे के तो कुछ परिवारों के प्रति समर्पित हैं, किंतु भाजपा और उसके कार्यकर्ता देश सेवा के लिए समर्पित हैं । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मजबूत बूथ और एक-एक बूथ की विजय से ही सरकार बनती है।