यात्रियों के लिए जरूरी खबर : अंबाला से आने वाली 16 ट्रेनें 24 मई तक निरस्त, 18 ट्रेनों के रास्ते बदले गए

रेल यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर है। अंबाला मंडल से सहारनपुर होते हुए यूपी के कई जिलों से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने अंबाला मंडल से 24 मई तक इन ट्रेनों को निरस्त किया है। वहीं, 18 ट्रेनों के रूट बदले गए है। पंजाब के गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग सहित अन्य कामों के चलते ये बदलाव किए गए हैं।

18 ट्रेनों के बदले रूट
इंटरसिटी, दरभंगा, जालंधर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। जबकि गोल्डन टेंपल, बनारस-जम्मूतवी, कलकत्ता-अमृतसर, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें बदले हुए रेलमार्ग से चलेंगी। जबकि अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को 19 मई को 20 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। इससे रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

ये 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्याट्रेन का नामनिरस्त की डेट
15212अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस23 मई
04141प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस23 मई
04142ऊधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस24 मई
22445कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस23 मई
22446अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस24 मई
14606जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस22 मई
14605हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस23 मई
12053-54हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस23 से 25 मई तक
14682-81जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस21 मई
22551दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस21 मई
22552जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस22 मई
15211दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस21 मई
22317सियालदाह-जम्मूतवी एक्सप्रेस23 मई
22318जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस25 मई
04651जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस22 मई
04652अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस25 मई

ये 18 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

गाड़ी संख्याट्रेन का नामडेट
14661बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद और खन्ना नहीं आएगी।20 और 22 मई
14645जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर जाएगी। जबकि अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद और खन्ना नहीं आएगी।21 मई
18237कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा। सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।20 से 22 मई तक
18238अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलेगी। सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।22 और 23 मई
12237बनारस-जम्मूतवी एक्सप्रेस राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलेगी।21 से 23 मई
12238जम्मूतवी-बनारस एक्सप्रेस को राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा।21 से 23 मई
12357कोलकाता-अमृतसर को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा।21 मई
13307धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी। यह ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़ और खन्ना नहीं आएंगी।20 से 22 मई
13308फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलगी। जबकि अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।22 और 23 मई
13152जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी। खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला सिटी नहीं पहुंचेगी।22 और 23 मई
14649जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।20 और 22 मई
14650अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा । अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़ और खन्ना नहीं आएगी।21 मई
14673जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेंगी। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी।21 और 23 मई को
14674अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाला होकर चलाया जाएगा। अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविदंगढ़, खन्ना नहीं चलेगी।22 और 24 मई
14612श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाला होकर चलेगी।19 मई
12317कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा। सरहिंद नहीं आएगी।22 मई
12318अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस धुरी, राजपुरा, लुधियाना होकर चलेगी।24 मई
12903मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलाई जाएगी।23 मई

अंबाला रेलवे मंडल के सीनियर DCM हरि मोहन का कहना है कि पंजाब के गोविंदगढ़ स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर के नए गुड्स प्लेटफार्म के कट और कनेक्शन को लेकर मंजूरी मिल गई है। अब प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इस कारण 16 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जबकि 18 ट्रेनों के रूट बदले हैं।