PM Kisan 11th Installment : कल जारी होगी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त, पढ़ें पूरी डिटेल

PM Kisan 11th Installment: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रखी है। इनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इसके जरिए देश के जरूरतमंद किसानों को आर्थिक लाभ सीधा बैंक खाते में पहुंचाया जाता है। देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय में पीएम किसान की 11वीं किस्ता का इंतजार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपए 11वीं किस्त के रूप में 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातें में डाले जाएंगे।

खुद पीएम मोदी करेंगे जारी
कृषि मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। शिमला में इस दिन मोदी सरकार का एक भव्य कार्यक्रम है। जहां से पीएम मोदी कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। गरीब कल्याण सम्मेलन नाम का राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया जा रहा है।

21,000 करोड़ की 11वीं किस्त होगी जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त के लिए 21,000 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक जनवरी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 10वीं किस्त के रूप में जारी किए थे। इस योजना के जरिए 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा हुआ था।

ऐसे चेक करें किस्त का पैसा
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर किसान कॉर्नर पर जाना है।
— अब किसान कॉर्नर में लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां पर आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुने।
— इसके बाद अपने मोबाइनल नंबर दर्ज करें।
— अब आपको गेट डाटा पर क्लिक करें।
— अब आपके सामने लाभार्थी की सूची नजर आएगी, इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।