
शिमला/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त जारी की। इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये की राशि अंतरित हुई।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से केंद्र की 16 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।
इन तरीकों से कर सकते हैं चेक
पहला तरीका
- आपके खाते में पैसे प्राप्त होते ही आपको मैसेज मिला होगा। आप इस मैसेज द्वारा जान सकते हैं कि आपको किस्त मिल गई है या नहीं।
दूसरा तरीका
- अगर किसी कारणवश आपके पास मैसेज नहीं आया है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम में जाकर चेक कर सकते हैं कि किस्त के पैसे बैंक खाते में आए हैं या नहीं।
तीसरा तरीका
- आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर भी ये जान सकते हैं कि आपके खाते में 2 हजार रुपये आए हैं या नहीं।
अगर नहीं मिले पैसे, तो तुरंत करें ये काम
- जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी कर चुके हैं, और अगर आपके खाते में किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके इसका कारण जान सकते हैं।
- इसके अलावा आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। साथ ही आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
ध्यान दें ई-केवाईसी करवाई है या नहीं
- अगर आपके बैंक खाते में योजना की 11वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपने ई-केवाईसी करवाई है या नहीं। दरअसल, सरकार द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया था कि ई-केवाईसी करवाना सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है।
- अगर आपने किसी कारणवश ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो जाहिर है कि आपको मिलने वाले 11वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। ऐसे में आपको ई-केवाईसी करवानी होगी और पीएम किसान कस्मटर केयर नंबर पर बात करके आप मदद ले सकते हैं।
इस तरह ऑनलाइन अपडेट करें KYC
स्टेप 1. पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5. अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज कर दें। इसके साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी।
पीएम किसान में लाभार्थी की स्थिति देखने का यह है प्रोसेस
स्टेप 1. पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें।
स्टेप 4. ‘Get Data’ पर क्लिक करें। इसके साथ ही लाभार्थियों को अपना स्टेटस दिख जाएगा।