जम्मू । शोपियां जिले के शीरमल गांव में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी बने एक आईपीएस अधिकारी के भाई सहित तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हाे गया है। घायल जवान काे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है। मंगलवार सुबह शीरमल गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 44 आरआर, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। .
इस मुठभेड़ में आतंकी बने एक आईपीएस अधिकारी के भाई सहित सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है, जबकि क्षेत्र में अन्य आतंकियों के होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों में पुलिस के आईपीएस अधिकारी इनामुल हक का आतंकी बना भाई शमशुल हक भी शामिल है। शमशुल हक डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ आतंकी बन गया था।
फिलहाल मारे गए अन्य आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है। इश दौरान आतंकियों के मारे जाने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली स्थानीय युवक मुठभेड़ में बाधा डालने हेतु मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने देश विरोधी व सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया, जिसके चलते झड़प शुरू हो गई। इन झड़पों में चार पत्रकार भी घायल हो गए। फिलहाल अब भी झड़प जारी है