
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। चंद घंटे में शाह मालदा में लैंड करेंगे जहां उन्हें जनसभा करनी है। जिस क्षेत्र में अमित शाह की जनसभा मंगलवार को प्रस्तावित की गई है वह पूर्व में कांग्रेस के दिग्गज नेता एबीए गनी खान चौधरी का गढ़ रहा है और आज भी उन्हीं के परिवार के सदस्यों मौसम बेनजीर नूर और अबू हासिम खान चौधरी यहां से सांसद हैं। हालांकि 2011 में सत्ता परिवर्तन होने के बाद तृणमूल कांग्रेस भी इस क्षेत्र में मजबूत हुई है और यहां से अधिकतर विधायक तृणमूल के हैं लेकिन कांग्रेस का भी दबदबा यहां कम नहीं हुआ है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां सत्तारूढ़ तृणमूल और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हमेशा रहता है और अब भाजपा भी यहां मजबूत बनकर उभरी है। इस क्षेत्र में सत्तारूढ़ तृणमूल के नेताओं के बीच गुटबाजी की खबरें भी अक्षर आती रहती हैं। कांग्रेस का यहां का नेतृत्व भी प्रदेश कांग्रेस से अलग राह पर ही चलता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो भाजपा के लिए यह जगह एक सजा सजाया मैदान की तरह है जहां थोड़ी बहुत कोशिश के बाद पार्टी खुद को मजबूत स्थिति में खड़ा कर सकती है।
इसलिए माना जा रहा है कि काफी सोच-समझकर अमित शाह की पहली जनसभा यहां प्रस्तावित की गई है। दोपहर 12:00 बजे से वह यहां जनसभा को संबोधित करना शुरू करेंगे। प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में यह हमारा लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत है। मंगलवार को मालदा जिले में जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह बुधवार को झाड़ग्राम जिले और बीरभूम के सिउड़ी में जनसभा करेंगे। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में झाड़ग्राम के अधिकतर क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिली थी जबकि बीरभूम के अधिकतर क्षेत्रों में भाजपा कमजोर है।
माना जा रहा है कि बीरभूम जिले में अमित शाह की जनसभा के बाद पार्टी को सांगठनिक तौर पर मजबूती मिलेगी इसलिए यहां भी सोच समझ कर शाह की जनसभा प्रस्तावित की गई है। गुरुवार को अमित शाह की जनसभा के दक्षिण 24 परगना के जयनगर और नदिया जिले में होनी है। तीन दिनों तक लगातार जनसभा के बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे। उसके बाद अगले सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा शुरू होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। 28 जनवरी (रविवार) को वह बनगांव के ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। दो फरवरी को, वह उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 फरवरी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली जनसभा रद्द कर दी गई है और इसके बजाय वह इस दिन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के संसदीय क्षेत्र आसनसोल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अभी तक प्रधानमंत्री की यही तीन रैलियां प्रस्तावित की गई हैं। आज मालदा जिले में होने वाली अमित शाह की जनसभा के पहले काफी हंगामा बरपा रहा है। पहले राज्य सरकार ने यह कहते हुए मालदा एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति नहीं दी थी कि वहां निर्माण का काम चल रहा है जबकि वहां किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हो रहा है। जब देशभर में इसे लेकर हंगामा मचा तब राज्य प्रशासन ने एयरपोर्ट के बजाय एक होटल की जमीन पर बने अस्थाई हेलीपैड पर अमित शाह के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति दी है।
प्रदेश भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 3 दिनों पहले यानी शनिवार को कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में ममता बनर्जी की अगुवाई में एकत्रित हुए विपक्षी नेताओं द्वारा भाजपा पर किए गए हमले का चुन चुन कर अमित शाह जवाब देंगे।