फर्रुखाबाद : -प्रतीक्षालय की दीवार पर आतंकी ओसामा विन लादेन की लगी फोटो हो रही वायरल


भास्कर ब्यूरो
नवाबगंज फर्रुखाबाद

प्रतीक्षालय की दीवार पर उपखण्ड अधिकारी व जेई के साथ आतंकी ओसामा विन लादेन का फोटो दीवार पर कई दिनों से लगा था।

विधुत उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय से लगे प्रतीक्षालय की दीवार पर उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र प्रकाश गौतम व जेई के साथ आतंकी ओसामा विन लादेन का फोटो दीवार पर कई दिनों से लगा था।

बिजली घर गए लोगों ने दीवार पर आतंकी ओसामा विन लादेन का फोटो लगा देख किसी ने दीवार पर लगी फोटो की फोटो व वीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आतंकी ओसामा विन लादेन की वाइरल फोटो व वीडीओ को देख कस्वा तिराहा निवासी भाकियू भारत के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी से लेकर विभागीय अधिकारियों को देकर कार्यबाही की मांग की। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने से विधुत कर्मियों ने दीवार पर लगा ओसामा विन लादेन का फोटो हटा दिया।
भाकियू भारत के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सरकारी कार्यालय में आतंकी का फोटो लगाना बेहद निदनीय है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियो से की है। आतंकी का फोटो लगाने वाले एसडीओ पर कार्यबाही न हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।