
लंबे इंतजार के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12 की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं।
कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 के बीच किया गया था।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 10 के नतीजे 15 जून तक घोषित किए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
RBSE कक्षा 12 की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर जाकर ‘RBSE 12th Science Commerce Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर कर कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
अब नीचे दिख रहे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और फिर प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
SMS से भी देख सकते हैं कक्षा 12 के नतीजे
जिन छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है, वे अपने मोबाइल से SMS के माध्यम से RBSE कक्षा 12 के नतीजे देख सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम के छात्र नतीजे देखने के लिए RJ12S रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर SMS भेज दें।
वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र नतीजे देखने के लिए RJ12C रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर SMS कर दें।