Agnipath Scheme Protest Live Updates: अग्निपथ’ योजना के विरोध में नांगलोई में युवाओं ने रोकी ट्रेन

नई दिल्ली । केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में गुरुवार को दिल्ली के नांगलोई स्टेशन पर युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन कर कुछ समय के लिए रेल संचालन को बाधित कर दिया।प्रदर्शनकारी युवा सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सालों पसीना बहाने के बाद सिर्फ चार साल के लिए सेना में नौकरी उचित नहीं है।

बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि सुबह 9.45 बजे सूचना मिली कि नांगलोई रेलवे स्टेशन पर 15 से 20 युवक ट्रेन के ट्रैक पर खड़े हो गये। इस बीच हरियाणा जींद से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04424 को रोक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवकों को समझा-बुझाकर ट्रैक को खाली करवाया। यह प्रदर्शनकारी रेलवे भर्ती प्रक्रिया में देरी और केंद्र सरकार की हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे। इनमें से कई युवकों ने रेलवे की नौकरी के लिये परीक्षा दी थी, लेकिन उसका परिणाम अभी तक नहीं आया था। इसे लेकर वह नाराज थे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

बेरोजगार युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर लगाए नारे

जानकारी के अनुसार, सुबह नांगलोई में सैकड़ों की तादात में पहुंचे बेरोजगार युवाओं ने नांगलोई रेलवे ट्रैक पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार से इस पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। युवाओं के विरोध-प्रदर्शन के चलते आधे घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। सेना भर्ती के नियमों में बदलाव को युवा किसी भी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। इनका कहना है कि ‘अग्निपथ’ को मोदी सरकार ने वापस न लिया तो ये आंदोलन जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन बीते कई साल से रेलवे, सेना और ऐसी कई भर्तियां बंद हैं। जिससे बेरोजगारों में भारी आक्रोश है।

बिहार में आगजनी, जाम का दूसरा दिन

अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को जहानाबाद, बक्सर और नवादा में ट्रेन रोकी गई। छपरा और मुंगेर में सड़क पर आगजनी के बाद जमकर प्रदर्शन हो रहा है। इन लोगों का कहना है कि सरकार अपना फैसला वापस ले।

प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार की सुबह से ही मुंगेर में पटना-भागलपुर मुख्य मार्ग को सफियाबाद के पास जाम कर दिया है। नवादा में सैकड़ों युवा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रजातंत्र चौक पर जमकर हंगामा कर रहे हैं।वहीं जहानाबाद में छात्रों ने गया-पटना रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और शहर में आगजनी की है।

राजस्थान के युवाओं ने किया प्रदर्शन, बोले- हमारे साथ धोखा हुआ, 20 जून को दिल्ली कूच करेंगे

अग्निपथ योजना का प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया। सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को यह शॉर्ट टर्म योजना रास नहीं आ रही है। जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के युवा गुरुवार को सड़क पर उतर आए। सीकर में युवकों ने तोड़फोड़ की। अन्य जिलों से भी युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की खबर आ रही है। युवाओं ने 20 जून को दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

यूपी के बुलंदशहर, उन्नाव, अलीगढ़ और गाजीपुर में प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे युवा

अग्निपथ की आंच से यूपी भी झुलस रहा है। उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने मरहला चौराहे पर विरोध जताया। इतना ही नहीं युवाओं ने हाथों में तख्ती ओर पोस्टर लेकर रक्षा मंत्री और मोदी, योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए। सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने बवाल काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया। अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बुलंदशहर में जमकर बवाल हुआ। छात्र सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान वह पुलिस से भी भिड़ गए।छात्रों ने कहा- भारत सरकार के फैसले से हम शर्मिंदा हैं।

अलीगढ़ में कई जगहों पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। गभाना नेशनल हाईवे पर युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। वहीं दूसरी ओ शहर में रामघाट रोड पर पीएसी के सामने युवाओं ने जाम लगा दिया। युवाओं ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

हिमाचल: धर्मशाला जा रहे युवकों को पुलिस ने रोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचने से पहले गगल में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। कई सालों से सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं। वे मोदी के सामने विरोध जताने के लिए धर्मशाला जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस इन्हें रोक दिया।

हरियाणा: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बैठे छात्र, ट्रैफिक जाम
हरियाणा के गुरुग्राम में छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया है। सड़कों पर बैठे छात्रों ने कहा कि पहले तो तीन साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही थी। अब सिर्फ चार साल की नौकरी वाली योजना लाई गई है। ये हमारे साथ धोखा है।

रेवाड़ी में पुलिस के बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ा

अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा के रेवाड़ी में सैकड़ों की संख्या में युवक बस स्टैंड के पास हंगामा करने लगे। युवाओं ने पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया। तनाव के बीच बस स्टैंड के आसपास के बाजार पूरी तरह बंद हो गया है।

MP: ग्वालियर में सड़क पर टायर जलाकर चक्काजाम​​​​​​​

ग्वालियर के गोला का मंदिर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने चक्काजाम कर दिया है। बीच सड़क पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया है।