पीएम मोदी ने किया प्रगति मैदान सड़क सुरंग का और 5 अंडरपास का उद्घाटन

गाजियाबाद और नोएडा वालों को मिलेगी जाम से मुक्ति, हजारों लीटर तेल की होगी बचत

भास्कर ब्यूरो
नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित प्रगति मैदान सुरंग सड़क और 5 अंडरपास आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका उद्घाटन किया। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी और वाहनों का हजारों लीटर तेल की बचत होगी। उद्घाटन के तुरंत ये सभी रास्ते आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जाम से राहत मिल सकेगी। 920 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से पूरी की गई इस परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र को जाम से बचाकर सुगम रास्ता मुहैया कराना है। यह कॉरिडोर 6 लेन का है। कॉरिडोर की मुख्य सुरंग प्रगति मैदान से गुजरते हुए पुराना किला रोड होते हुए रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है। इसके जरिए प्रगति मैदान की विशाल बेसमेंट पार्किंग तक पहुंचा जा सकता है। टेरी (भारतीय ऊर्जा अनुसंधान संस्थान) द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक प्रगति मैदान सड़क सुरंग कॉरिडोर बनने के बाद अनुमानित 16,400 टन CO2 हर साल कम उत्सर्जित होगी। प्रति कार के हिसाब से ईंधन की बचत प्रति वाहन प्रति घंटे 600 मिलीलीटर होगी, जिससे हर साल 54,90,240 लीटर ईंधन बचने का अनुमान है। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक रिंग रोड, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहों और आसपास के केंद्रों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास ने इन तीनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ा दी है। दिल्ली-मथुरा एक्सप्रेस-वे के कारण ट्रैफिक लोड और बढ़ गया है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में आवासीय टाउनशिप के तेजी से विकास के कारण इंडिया गेट और आईटीपीओ- प्रगति मैदान क्षेत्र के आसपास के सड़क नेटवर्क पर यातायात में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।