राफेल पर कैग रिपोर्ट ने ‘महाझूठबंधन’ के झूठ को किया बेनकाब : जेटली

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल युद्धक विमान सौदे पर बुधवार को राज्यसभा में पेश हुई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्षी दलों के झूठ का पर्दाफाश करने वाला करार दिया है। अरुण जेटली ने ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राफेल पर कैग रिपोर्ट से ”महाझूठबंधन” का झूठ बेनकाब हो गया और सत्य की जीत हुई। उन्होंने कहा कि 2016 बनाम 2007 की शर्तें- कम कीमत, तेजी से वितरण, बेहतर रखरखाव, कम वृद्धि।

http://www.dainikbhaskarup.com/2019/02/13/cag-report-on-rafale-deal-to-be-tabled-today-in-parliament-live-updates-news/

ऐसा नहीं हो सकता कि सुप्रीम कोर्ट और कैग गलत है और केवल वंशवाद सही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब देखना होगा कि लोकतंत्र उन लोगों को कैसे दंडित करता है जो लगातार राष्ट्र से झूठ बोलते हैं। कैग रिपोर्ट से ”महाझूठबंधन” के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। उल्लेखनीय है कि कैग रिपोर्ट के मुताबिक यूपीए के मुकाबले एनडीए के शासनकाल में राफेल युद्धक विमान सौदा 2.86 फीसदी सस्ता हुआ है।