उमेश कोल्हे हत्या मामला : एनआईए ने 13 स्थानों पर मारा छापा, मचा हड़कंप

मुंबई, । केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र में 13 जगहों पर छापेमारी कर डिजिटल उपकरण, हेट मैसेज बुकलेट और चाकू समेत अन्य आपराधिक सामग्री जब्त की है। मामले की गहन छानबीन एनआईए की टीम कर रही है।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने बुधवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 13 स्थानों पर छापेमारी की। आरोपित और संदिग्धों के घर की तलाशी के दौरान मोबाइल डिवाइस, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, डीवीआर, साथ ही नफरत भरे संदेश, चाकू और अन्य आपराधिक दस्तावेज और सामग्री वाले पर्चे जब्त किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या तब की गई थी, जब वे 21 जून को केमिस्ट शॉप को बंद कर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी।हत्या का मामला 22 जून को अमरावती के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था।

इस मामले की जांच पिछले हफ्ते एनआईए को सौंपी गई थी। इसके बाद एनआईए ने दो जुलाई को मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की थी।