सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #WelcomeBackAbhinandan..

#WelcomeBackAbhinandan के लिए इमेज परिणाम

नई दिल्ली,। भारत द्वारा पाकिस्तान पर बनाए गए चौतरफा दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को रिहा करने का ऐलान किया है।अभिनंदन की रिहाई का ऐलान होते ही सोशल मीडिया में ”हैशटैग वेलकाम बैक अभिनंदन” ट्रेंड करने लगा। इस समय ट्विटर पर ”हैशटैग वेलकाम बैक अभिनंदन” सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। पाकिस्तानी सेना के हाथों पकड़े जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जल्द से जल्द उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे। अपने बहादुर पायलट अभिनंदन की वापसी की खबर से पूरे देश में जश्न का माहौल है।

#WelcomeBackAbhinandan के लिए इमेज परिणाम

उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह जब पाकिस्तानी सेना के एफ-16 विमान ने भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की तो विंग कमांडर अभिनंदन ने उस विमान को मार गिराया। इसी दौरान उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया। वह पैराशूट से कूदे लेकिन कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

संबंधित इमेज

पाकिस्तान की कैद में होने के बावजूद अभिनंदन के चेहरे पर कोई खौफ नहीं था। फाइटर पायलट अभिनंदन चेन्नई के रहने वाले हैं। अभिनंदन के पिता भी पूर्व में फाइटर पायलट रह चुके हैं। फाइटर पायलट के तौर पर अभिनंदन की पहली तैनाती 2004 में हुई थी। फाइटर पायलट के रूप में उन्हें 16 वर्षों का अनुभव है।अभिनंदन की शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं। उनकी मां एक डॉक्टर हैं। अभिनंदन के भाई भी भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 34 वर्षीय विंग कमांडर अभिनंदन नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए) के छात्र रह चुके हैं।

#WelcomeBackAbhinandan के लिए इमेज परिणाम

मिग-21 विमान स्क्वॉड्रन असाइन होने से पहले वे सुखोई-30 फाइटर प्लेन उड़ाते थे। अभिनंदन एक टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें वह कहते हैं कि अच्छा फाइटर पायलट बनने के लिए बैड एटीट्यूड होना जरूरी है।