एक्शन में सेना : हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर के लिए इमेज परिणाम

जम्मू । कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में शुक्रवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ समाप्त होने के बावजूद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है। गुरूवार देर रात जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 22 आरआर, एसओजी तथा सीआरपीएफ की 92 बटालियन के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने उस स्थान को घेर लिया जहां पर आतंकी छिपे थे।

सुरक्षाबलों को पास आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुक्रवार सुबह तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि मारे दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित हैं। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है| सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान फिलहाल जारी है

उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है| बार-बार मुंह की खाने के बावजूद पिछले कई दिनों से लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी रखे हुए है। शुक्रवार सुबह बारामुला जिले के उरी सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। भारतीय सुरक्षाबल भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर के कमल कोट क्षेत्र में भारी गोलीबारी की व मोर्टार छल दागे| अचानक हुई गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया| उनमें से रियाज अहमद निवासी कमलकोट ने दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। गुरूवार को भी पाकिस्तान द्वारा पुंछ व राजौरी जिलों में की गई गोलीबारी में एक महिला की मौत व तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए थे| उनमें छुट्टी पर घर आया सेना का एक जवान भी शामिल है।