मंच PM मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री के छुए पांव फिर जाना हाल, देखे ये VIDEO

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि आतंकी पाताल में छिपा होगा तो भी उसे खोजकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि चुन-चुन कर हिसाब लेना उनकी फितरत में है और वह दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारेंगे।

अहमदाबाद में मेडिकल सिटी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई रुकेगी नहीं। प्रधानमंत्री ने अपना बयान फिर दोहराया कि जो आग देशवासियों के सीने में है, वही आग उनके सीने में भी है। कॉम्प्लेक्स में स्थित सिविल अस्पताल में कुछ वर्ष पूर्व हुए बम बिस्फोटों में डॉक्टर-नर्स एवं अन्य चिकित्साकर्मियों के हताहत होने संबंधी दृश्यों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि केन्द्र की तत्कालीन सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह इस नृशंस कांड के दोषियों से हिसाब चुकता करने के लिए कार्रवाई करती। इसी तरह मुंबई में नवंबर-2008 में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को भी सबक सिखाया जाना चाहिए था।

बताते चले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी गुजरात के दौरे पर हैं. . दरअसल, गुजरात के अदालज में एक कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी. इस दौरान नरेंद्र मोदी सभी नेताओं का अभिभावदन कर रहे थे. जब पीएम मोदी केशुभाई पटेल के पास पहुंचे तो उन्होंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

समाचार एजेंसी  ने एक वीडियो जारी किया है

. इस वीडियो में दिख रहा है कि गांधीनगर जिले के अदालज में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी सभी नेताओं से मिलने के क्रम में मंच पर केशुभाई पटेल के समक्ष गए और उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वह कुछ बातें भी करते नजर आ रहे हैं. जब पीएम मोदी केशुभाई पटेल के पांव छू रहे थे, तब केशुभाई पटेल के चेहरे पर एक अजीब भाव था. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम रायसेन गांव में अपनी नब्बे वर्षीय मां हीरा बा से मुलाकात की।

हीरा बा मोदी प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के नजदीक स्थित गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ करीब 30 मिनट बिताए। अपनी मां से मुलाकात करने से पहले मोदी रायसेन के समीप प्रसिद्ध धोलेश्वर महादेव मंदिर गए और महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि केशुभाई पटेल 1995 में और 1998 से 2001 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। केशुभाई 1980 से वर्ष 2012 तक बीजेपी के सदस्य रहे इसके साथ ही वह गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। फिर साल 2012 में उन्होंने बीजेपी से अलग होकर अलग राजनीतिक दल गुजरात परिवर्तन पार्टी का गठन कर लिया।