
छात्र ने किए अंधाधुंध तीन फायर, दो गोली लगी
घटना को अंजाम दे मौके से फरार हुआ छात्र
दो छात्रों के आपसी विवाद में कल प्रिंसिपल ने छात्रों को था डांटा
थाना सदरपुर क्षेत्र के जँहगिराबाद में स्थित कालेज की घटना
सीतापुर। जिले के थाना सदरपुर क्षेत्र के जँहगिराबाद में स्थित आदर्श रामस्वरूप इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक को स्कूल के गेट पर सुबह सुबह गोलियों से भून दिया गया। गोली कालेज के ही छात्र ने चलाई है। छात्र ने ताबड़तोड़ तीन फायर की जिसमे से दो गोलियां प्रधानाध्यापक को लगी है। घटना अंजाम दे छात्र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर भारी संख्या में थाना पुलिस पहुँच गई थी।
जानकारी के तहत जँहगिराबाद में आर्दश रामस्वरूप इंटर कालेज स्थापित है। जिसके प्रधानाध्यापक रामसिंह निवासी दानपुरवा है। बताया जाता है शुक्रवार को स्कूल के एक ही कक्षा के दो छात्र आपस मे लड़ गए थे। जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक ने दोनों डांटा था। इस पर गुस्साए छात्र गुरवेंद्र सिंह पुत्र जगवेन्द्र सिंह निवासी रेवान आज असलहा लेकर स्कूल जा पहुचा। जहाँ पर वह स्कूल के गेट पर खड़ा हो गया और प्रधानाध्यापक की राह देखने लगा। प्रधानाध्यापक जैसे ही स्कूल के गेट पर पहुचे कि आड़ में खड़े छात्र ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी। बताया जाता है छात्र ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई है। जिसमे से एक गोली मिस हुई है जबकि दो गोलियां प्रधानाध्यापक को लगी है। घटना को अंजाम दे छात्र मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जानकारी पाते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल प्रधानाध्यापक को बिसवां सीएचसी ले गई जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहाँ से चिकित्सको ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है।
गोली मारने खेत पर भी गया था गुरुवेंद्र
बताया जाता है प्रधानाध्यापक की डांट से गुरुवेंद्र इतना नाराज था कि आज जब वह सुबह स्कूल पहुँचा तो उसने सबसे पहले बस्ता कक्षा में रख दिया और उन्हें तलाश करने लगा। जब वह नही मिले तो पास ही स्थित उन्हें खेत पर तलाश करने गया लेकिन वह खेत से घर जा चुके थे। जिस पर वह कालेज लौट आया और गेट पर खड़ा होकर इंतजार करने लगा।
फिल्मी स्टाइल में चला रहा था गोली
प्रधानाध्यापक जैसे ही घर से स्कूल पहुँचे कि गेट पर खड़े गुरुवेंद्र ने उन पर पहली फायर की। जो उनके माथे से रगड़ती हुई निकल गई। जिससे वह जमीन पर गिर गए लेकिन वह तत्काल उठे और अंदर की ओर भागे तब उसने दूसरी गोली चलाई जो उनके कमर में जाकर लगी। जिससे वह गिर गए। तब उसने तीसरी गोली भरी लेकिन वह चली नही। तब तक गोलीयों की आवाज सुनकर सभी लोग बाहर की ओर दौड़ने लगे। जिस पर गुरुवेंद्र मौके से फरार हो गया।
कल स्कूल में हुई थी मारपीट
जानकारी के तहत शुक्रवार को स्कूल की कक्षा में गुरुवेंद्र तथा रोहित नाम के छात्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट हुई थी। जिस पर प्रधानाध्यापक ने दोनों को फटकारते हुए कॉलेज के बाहर कर दिया था। इसके बाद गुरुवेंद्र ने बाहर निकल कर रोहित को फिर से मारा था।
परिवार का ही है स्कूल
यह स्कूल इनके परिवार का ही हसि जहाँ पर यह स्कूल की स्थापना से है। इनके भाई यहाँ के प्रबंधक है। इसी स्कूल में इनकी बेटी अंजू भी शिक्षक है।