
लखनऊ : मानसून जाते-जाते यूपी को जमकर भिगो रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को 40 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार सुबह से झांसी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, मुजफ्फरनगर में मकान की छत गिरने से 2 की मौत हो गई।
प्रदेश में 24 घंटे में कुल 12.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि औसत अनुमान से 413% अधिक है। 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से यूपी के 12 जिलों के 237 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
झांसी में आज शनिवार सुबह से बारिश हो रही है। बारिश के चलते स्कूल और ऑफिस जाने वाले बच्चो को परेशानी हुई। वहीं लगातार बारिश होने से किसानों की मूंग, उर्द और तिल की फसल चौपट हो गई। अगर इसी तरह बारिश हुई तो मूंगफली को भी नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि कल से मौसम साफ रहेगा। हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।
शहर में मौसम अपडेट्स
- मुजफ्फरनगर में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई।
- छत के मलबे में 5 बच्चे दबकर गंभीर घायल हो गए।
- हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- झांसी में सुबह से लगातार बारिश हो रही है।
- ग्रेटर नोएडा में आफत बनकर बरस रही है बारिश।
- लगातार हुई बारिश के चलते ग्रेटर नोएडा में गिरे चार मकान। कोई हताहत नहीं।
- आगरा के देवरी में बरसात से गिरा मकान। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर।
कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
बारिश के चलते यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, सीतापुर, बहराइच, बुलंदशहर, कानपुर , मैनपुरी, कासगंज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, फर्रुखाबाद में शनिवार को स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के आपदा एवं राहत विभाग के अनुसार, प्रदेश में 2,23,555 की आबादी बारिश से प्रभावित है। जगह-जगह फंसे 6764 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। गंगा, शारदा, लखीमपुर खीरी में घाघरा और बलिया की गोंड नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही हैं।
आगरा में रेलवे अंडरपास में बारिश के पानी में डूब गई कार
आगरा का एक प्राथमिक स्कूल भारी बारिश में तालाब बन गया । क्लास रुम में पानी भर गया । फर्नीचर भी डूब गया #school #UttarPradesh pic.twitter.com/le92iymeQZ
— Jitendra joshi (@bhanu_jitu) September 23, 2022
तेज बारिश ने आगरा शहर के हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर में जगह-जगह सड़कें धंस गई हैं और जलभराव हो गया है। रेलवे अंडरपास पर भरे बारिश के पानी में एक कार डूब गयी। ड्राइवर की गुहार पर लोग तैर कर उसके पास पहुंचे और ड्राइव ने बाहर कूद कर जान बचाई है।
आगरा में लगातार बारिश होने की वजह से जलभराव
आगरा एत्मादपुर में एक सरकारी स्कूल पानी में डूबा
पानी में बच्चो ने बनाया स्विमिंग पूल ,नहा रहे है बच्चे
क्लास में भरा पानी , हालात गंभीर pic.twitter.com/nkSbyDinT3
— Ajay kumar (@ajaynewsindia) September 23, 2022
हमीरपुर: 500 घर ढहे
जिले में कई दिन हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई गांव पानी से घिर गए हैं, उनका संपर्क बाकी जगह से टूट गया है। फसल बर्बाद हो गई है। वहीं करीब 500 सौ कच्चे घर ढह गए हैं।
24 घंटे में इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
24 घंटे में बुलंदशहर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां पर 111.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। दूसरे नंबर पर एटा में 97.3 मिलीमीटर। अलीगढ़ में 68.1 मिलीमीटर, फिरोजाबाद में 63.7 मिलीमीटर, बदायूं में 59.8 मिलीमीटर, सहारनपुर में 57.8 मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 49.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, हापुड़ में 43 मिलीमीटर, औरैया में 40 मिलीमीटर, मेरठ में 35.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इन शहरों में लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, औरैया, मेरठ, फतेहपुर, शामली, कासगंज, चित्रकूट, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, संतकबीर नगर, सीतापुर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, देवरिया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के डीएम को एहतियातन तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने सरयू नदी के आस-पास के जिलों गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण कर हालात देखें। CM ने बाढ़ प्रभावित जिलों के DM को गांवों में राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए थे। साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा था।