
देशभर के कई राज्यो में 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में सड़को पर जहां जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। तो वहीं इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के भारी ट्रैफिक में फंसे एक कैब ड्राइवर (cab driver) के वायरल वीडियो ने लोगों का दिल ही जीत लिया है। इस वीडियों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल द्वारा शेयर किया है। बरसात के इस खुशनुमाम मौसम और ट्रैफिक जाम के बीच, प्यारा वीडियो आपके भी मन को रोमांटिक बना देगा। साथ ही, दिल्ली पुलिस ने क्लिप के साथ एक महत्वपूर्ण संदेश भी शेयर किया
छुप गए सारे नज़ारे
How to stay calm at traffic signal.. pic.twitter.com/dcfBH5Xz5Z
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 22, 2022
दरअसल वायरल वीडियो में एक कैब ड्राइवर शशिकांत गिरी फिल्म 2 रास्ते के सुप्रसिद्ध गाने ”छुप गए सारे नज़ारे” गाने लगा। ट्रैफिक सिगन्ल पर रेड लाइट के समय यह मधुर गीत गिरि द्वारा ट्रैफिक के बीच गाड़ी चलाते समय गाया।
वीडियो को वायरल कर लिखा कैप्शन
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “संगीत से प्यार है? गाओ! लेकिन ट्रैफिक सिग्नल पर हॉर्न मत बजाओ.” आपको बता दें कि इस वीडियो को 13 हजार से भी ज्यादा बार देखा गया है। और भारी संख्या में वायरल भी हो चुका है।