
दिल्ली में एक महिला ने एक क्लब और बार के बाउंसर्स पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। महिला ने दावा किया था कि बार में एंट्री को लेकर हुए विवाद के चलते बाउंसर्स ने उसे और उसके दोस्तों को धक्का दिया। उसने कहा कि बाउंसर्स ने उसके कपड़े फाड़े और उसके साथ बदतमीजी की। साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 एरिया के CODE नाम के बार में हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
हालांकि इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें महिला हंगामा करती दिखाई दे रही है। वह बाउंसर्स पर गुस्सा करती और फर्नीचर भी गिरा देती है। उसकी चालढाल से लग रहा है, जैसे वो नशे में हो। इस वीडियो को लेकर अभी महिला ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है।
#Delhi #Video_1
— Jantantra Tv (@JantantraTv) September 25, 2022
➡ साउथ एक्सटेंशन के क्लब में एंट्री को लेकर बवाल, बाउंसरों पर महिला को पीटने और कपड़े फाड़ने का आरोप. @DelhiPolice #southextension #ClubEntry #Nightclub #Bouncers #Exclusive #JantantraTv pic.twitter.com/WqzuSiHkxN
18 सितंबर की रात का है मामला
पुलिस ने बताया कि वे घटना 18 सितंबर रात करीब 2:14 बजे की है, जब उनके पास महिला का फोन आया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिला के कपड़े फटे और बिखरे हुए दिखे। महिला ने दावा किया कि बार के दो बाउंसर्स और मैनेजर ने उसके कपड़े फाड़े। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उन लोगों ने उसे मारा और गलत तरीके से छुआ। इसके बाद महिला को इलाज के लिए AIIMS के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल के लिए CCTV कैमरा फुटेज खंगाल रही है। वहीं, पुलिस बाउंसर्स को भी ढूंढ रही है, जो फिलहाल फरार हैं।
पहले भी विवाद में रहा है कोड बार
पुलिस ने बताया कि 2019 में कोड बार में इंस्पेक्शन के लिए आए एक्साइज विभाग के अधिकारियों को मालिक, उसके बेटे और स्टाफ मेंबर्स ने कई घंटों तक बार मेंबंदी बनाकर रख लिया था और उनके साथ मारपीट भी की थी। इसे लेकर सभी के खिलाफ एक्साइज केस दर्ज किया गया था।