
दो साल के भीतर प्रसव करी चुकीं महिला व वर्तमान में गर्भवती करा सकती हैं पंजीकरण
लाभार्थी का पंजीकरण हो जाने के बाद पोषण के लिए मिलेंगे पांच हजार रुपये
सिद्धार्थनगर।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के लाभ से वंचित लाभार्थी योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। योजना का यह लाभ दो साल के भीतर प्रसव करा चुकीं महिला व वर्तमान में गर्भवती को दिया जाएगा। लाभार्थी का पंजीकरण हो जाने के बाद तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ. एके आजाद ने बताया कि पहली बार महिला के गर्भवती होने पर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की राशि पोषण के लिए दी जाती है। विभाग ने सितंबर 2020 से सितंबर 2022 के बीच पहली बार गर्भवती होकर मां बन चुकी उन महिला लाभार्थियों का, जिन्होंने योजना का लाभ नहीं उठाया है, उनका भी पंजीकरण कराते हुए पोषण के लिए पांच हजार रुपये दिलाने की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल में योजना के लाभ से वंचित लाभार्थी गांव की आशा-एएनएम से संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकती हैं। इसके अलावा अपने ब्लॉक क्षेत्र के सामुदायिक- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी संपर्क कर पंजीकरण कराते हुए लाभ उठा सकती हैं।
………………………..
वेरीफिकेशन कर छूटे लाभार्थियों को जोड़ें
योजना की जिला समन्वयक वर्तिका ने बताया कि दो साल के भीतर लाभ से वंचित लाभार्थियों को पांच हजार रुपये की राशि दिलाने के लिए सीएमओ स्तर से सभी ब्लॉक को चिट्ठी भेजी गई है। पंजीकरण करा चुके लाभार्थियों का वेरीफिकेशन व छूटे लोगों का पंजीकरण कराने का निर्देश पत्र के जरिए दिया गया है। इसके अलावा हाल ही में गर्भवती हुई लाभार्थियों का भी पंजीकरण कराने का निर्देश है। लाभार्थी को योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, अकाउंट नंबर व एमसीपी कार्ड (जच्चा-बच्चा कार्ड) देना अनिवार्य है। लाभार्थी व परिजन स्वंय भी विभाग की वेबसाइट हहह.ढटटश्-उअर.ठकउ.कठ <ँ३३स्र://हहह.ढटटश्-उअर.ठकउ.कठ> पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
………………………..
82 फीसदी लोग योजना में पंजीकृत
जिला कार्यक्रम सहायक प्रदीप भारती ने बताया कि पीएमएमवीवाई लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए राज्य ने जनवरी 2017 से सितंबर 2022 तक 79744 गर्भवती के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य के सापेक्ष 26 सितंबर 2022 तक 65613 गर्भवती का पंजीकरण किया जा चुका है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 82 फीसदी है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपनी समस्या के निदान के लिए टोल फ्री नंबर 104 डायल कर सकती हैं।
………………………..
पोषण राशि के लिए कराया पंजीकरण
बर्डपुर क्षेत्र के भगवानपुर गांव के टोला मोथहवा की लाभार्थी खुशबू (28) गर्भवती हैं। उन्होंने योजना के तहत पोषण राशि लेने के लिए आशा प्रेमलता मौर्या के माध्यम से पंजीकरण कराया है। खुशबू ने बताया कि आशा ने योजना के तहत पोषण के लिए राशि मिलने की जानकारी दी है। उन्हें आधार कार्ड, अकाउंट नंबर व जच्चा-बच्चा कार्ड देकर पंजीकरण कराया।
………………………..
गर्भावस्था में पोषक खाद्य पदार्थ लेना जरूरी
जिला अस्पताल के महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन उपाध्याय बताते हैं कि गर्भावस्था के दौरान प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल, विटामिन युक्त खाद्य पदार्थ व पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन सेवन करने वाले खाद्य पदार्थों पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। कार्बोहाइड्रेट और पानी के साथ शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़नी चाहिए। इसके अलावा खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन युक्त पदार्थों का सेवन, दूध के लिए कैल्शियम वाले खाद्य सामग्री का सेवन फायदेमंद है। धात्री महिला को भी इसका सेवन करना चाहिए। पीएमएमवीवाई के तहत मिलने वाले पांच हजार रुपये का उपयोग इस तरह के खाद्य सामग्री पर करते हुए गर्भवती स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।