
नानपारा/बहराइच l नेपाल के 16 प्रतिनिधियों के साथ एक प्रतिनिध मंडल ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत एसएसबी की 42वी वाहिनी नानपारा का भ्रमण तक किया गया । सर्वप्रथम नेपाल के प्रतिनिधियों का 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार के द्वारा नानपारा में स्वागत किया गया तत्पश्चात औपचारिक बातचीत एवम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें डॉ दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी, बहराइच एवम पुलिस अधीक्षक , जनपद बहराइच ने भी प्रतिभाग किया । प्रतिनिधियों के ठहराव एवम रात्रि विश्राम नानपारा में कई गयी । वृहस्पतिवार की सुबह प्रतिनिधियों द्वारा 42वी वाहिनी का भ्रमण किया गया जहां वें एसएसबी 42वी वाहिनी के अन्य अधिकारियों एवं जवानों से मुख़ातिर हुए ।
दोपहर को इन प्रतिनिधियों द्वारा 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपईडीहा का भ्रमण किया गया जहां पर समवाय प्रभारी श्री बासुकी नंदन पांडेय द्वारा प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया गया । सीमा चौकी रुपईडीहा में प्रतिनिधि मंडल ने जवानों, इमीग्रेशन एवम कस्टम के अधिकारियों से मिले । मीटिंग ऐपीएफ 30 वी वाहिनी के एसपी जनक बसनेट ने भी प्रतिनिधियों मंडल से मुलाकात की । अंत मे दोपहर का भोजन करने के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने कार्यक्रम अनुसार गंतव्य स्थल नेपाल को प्रस्थान किया ।
उक्त भ्रमण के दौरान श्री प्रवीण कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, 42 वी वाहिनी, श्री वैभव , कार्यवाहक कमांडेंट, 59वी वाहिनी, पार्थ सारथी रॉय उप कमांडेंट, अनुज कुमार , उप कमांडेंट, कस्टम एवम इमीग्रेशन के अधिकारी एवम जवान उपस्थित रहें ।