
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है। दावेदारों में अब तक तीन चेहरे सामने आए दिग्विजय सिंह, शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे। नॉमिनेशन का वक्त करीब आते-आते दिग्विजय दौड़ से बाहर हो गए। कांग्रेस दफ्तर के सामने प्रमोद तिवारी ने मीडिया के सामने दावा किया कि दिग्गी खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे यानी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
खड़गे गांधी फैमिली की पसंद हैं यानी कांग्रेस के ऑफिशियल कैंडिडेट। दिग्विजय खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे। घर पर मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा- कैमरा पर बात करूंगा, भागने वाला नेता नहीं हूं। कांग्रेस के लिए काम किया है। काम करता रहूंगा। तीन बातों पर समझौता नहीं करता।
Congress MP Shashi Tharoor reaches Raj Ghat in Delhi, ahead of filing his nomination for the post of Congress President at noon today
— ANI (@ANI) September 30, 2022
He says, "When you enter a race, you know that the outcome is uncertain but you go with confidence that you'll give a good account of yourself." pic.twitter.com/bqRSOExEjV
पहली बात- दलित, आदिवासी का पक्ष।
दूसरी बात- साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों से समझौता नहीं करता।
तीसरी बात- गांधी परिवार के साथ निष्ठा से समझौता नहीं करूंगा। मैं कल खड़गेजी के घर गया कि आप अगर नॉमिनेशन कर रहे हो तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। प्रेस के माध्यम से आज जानकारी मिली कि वे कैंडिडेट हैं। मैं आज फिर उनके घर गया कि आप वरिष्ठ नेता हैं, मैं आपके खिलाफ चुनाव लड़ने की बात सोच भी नहीं सकता। अब उनका इरादा है तो मैंने उनका प्रस्ताव बनना स्वीकार करता हूं।
सबसे पहले अपडेट्स के जरिए ताजा घटनाक्रम जान लीजिए…
- झारखंड कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी भी अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करेंगे। उन्होंने कहा- सोनिया और राहुल ने किसी को चुनाव लड़ने को नहीं कहा और न ही रोका। देखते हैं कि पार्टी क्या चाहती है।
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने नॉमिनेशन भरने का ऐलान करने से पहले दिग्विजय सिंह से मुलाकात की।
- शशि थरूर ने कहा कि दिग्विजय सिंह के विचारों से मेरे विचार मेल खाते हैं, हम पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। जहां तक मल्लिकार्जुन जी की बात है तो वे बेहद सम्मानित साथी हैं। जितने ज्यादा लोग चुनाव में उतरेंगे, कांग्रेस उतनी ही बेहतर होगी।