बुजुर्ग के सपने में कई बार दिखे हनुमान जी, बीएसए ऑफिस की जमीन की खुदाई में निकली मूर्ति

हाथरस । उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में बेसिक शिक्षा कार्यालय (बीएसए) की जमीन की खुदाई में शुक्रवार को एक हनुमान की मूर्ति निकली है। गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग को आये सपने के बाद यहां पर की गई खुदाई। ग्रामीणों का कहना है कि चालीस साल पूर्व यहां पर एक हनुमान मंदिर था। मूर्ति को एक वृक्ष के नीचे स्थापित कर दी गई है।

मीतई निवासी एक बाबा ने बताया कि रात में जब वे साते थे तो उन्हें सपने में हनुमान जी के दर्शन होते थे। एक-दो बार जब उसने सपना देखा तो इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद वह जब भी सोता तो उसे हनुमान जी सपने में दिखते और कहते कि धरती में उनका दम घूंट रहा है उन्हें यहां से बाहर निकाला।

बाबा का कहना है कि हनुमान जी ने स्वयं सपने में खुद बीएसए ऑफिस दिखाया और बताया कि मैं यहां जमीन के अंदर हूं। शुक्रवार को वह तमाम क्षेत्रीय लोग और हिन्दु संगठन के लोगों को ले जाकर रमनपुर स्थित बीएसए ऑफिस की जमीन की खुदाई की तो वहां से हनुमान जी मूर्ति प्रकट हुई। मूर्ति की स्थापना कर दी गई है।

जमीन खुदाई को लेकर पहले विभागीय अधिकारियों ने उसे रोका तो तमाम हिंदूवादी की मांग पर डीएम के आदेश पर भूमि की खुदाई की तो हनुमान की मूर्ति धरती से बाहर निकल आई। बाबा ने बताया कि हिंदूवादियों की सहमति पर यहां पर मंदिर बनवाया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर करीब 40 साल पहले हनुमान मंदिर था। अब दुबारा यहां मूर्ति प्रकट हुई तो यहां पर मंदिर स्थापित कराई जाएगी