
देवभूमि उत्तराखंड की सड़क पर खुलेआम शराब पीने के मामले में 25 हजार के इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां से देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया को जल्द ही अपने साथ दून लेकर जाएगी।
दिल्ली में पुलिस के डर से किया सरेंडर
जानकारी देते हुए आपको बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर दिल्ली की फ्लाइट में जहां सिगरेट पीने के मामले में केस दर्ज है। तो वहीं देवभूमि उत्तराखंड की सड़क पर सरेआम शराब पीने के मामले में 10 अगस्त को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था। जिसके बाद DGP के आदेश पर 11 अगस्त को उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अपने उपर केस दर्ज होने के बाद बॉबी कटारिया ने पुलिस को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने उसे कई बार बुलाने के लिए नोटिस भी जारी किए थे। इसके साथ ही पुलिस की दबिश के डर से बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड हो गया था। पुलिस ने आरोपी बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इतना ही नहीं पुलिस ने कुर्की वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। जिसके डर से ही बॉबी कटारिया ने आज दिल्ली में सरेंडर कर दिया है।