
सिद्धार्थ नगर। धार्मिक त्योहारों को लेकर शासन की गाइड लाइन स्पष्ट रूप से सार्वजनिक है कि कोई नई परम्परा किसी भी त्योहार पर नहीं आरम्भ की जा सकती हैं। बावजूद इसके जनपद सिद्धार्थ नगर के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ में राजकुमार – असलम गली में इस नवरात्र पर्व पर एक नई मूर्ति स्थापित किया गया है। यह मुहर्रम जुलूस मार्ग है। आगे चलकर कोई विवाद न हो जिसे लेकर इस बात की शिकायत थाना शोहरतगढ पर मदरसा कमेटी ने की है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने बताया है कि बिना अनुमति के ही मूर्ति स्थापित कर दिया गया है। सम्बंधित मुर्ति आयोजकों को थाना पर बुलाया गया है।
साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि इस से पूर्व भी शोहरतगढ में नई परम्परा स्थापित करने का प्रयास किया गया था लेकिन प्रशासन ने बड़ी सख्ती से न्यायोचित कार्रवाई करते हुए शासन की गाइड लाइन का पालन करा कर साम्प्रदायिक माहौल खराब कराने वाले राजनीतिक नेता के हौसलों को पश्त कर दिया था । अब देखना यह है कि वर्तमान प्रशासन अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों पर क्या कार्रवाई करता है। नगर के संभ्रांत नागरिकों व समाज सेवियों मनोज कुमार मित्तल नवाब खान सभासद नियाज अहमद संजीव जायसवाल आदि का कहना है कि यह सब राजनैतिक व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा है जिससे नगर का माहौल खराब हो और उसे राजनैतिक लाभ मिल जाए ।