झील में मिला लापता किशोरी का शव, दरिंदगी के बाद हत्या का आरोप

हुगली। हुगली जिले के जांगीपाड़ा इलाके में स्थित एक झील से शनिवार सुबह एक नाबालिग किशोरी का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पहले शव को झील में उतरता हुआ देखा। जांगीपाड़ा थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को झील से निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि दशमी को नाबालिग लापता हुई थी। इसके बाद से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई। लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार का कोई सहयोग नहीं किया और शनिवार नाबालिग का शव मिला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बलात्कार के बाद किशोरी की हत्या की गई है। पुलिस खोजी कुत्तों को बुलाकर मामले की जांच करे और दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कारवाई करे।