बहराइच : जरवल में घर के सामने से बाइक उठा ले गए चोर

जरवल/बहराइच । नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला वैराकजी के रहने वाले किशन गुप्ता पुत्र जमुना प्रसाद जो कि प्रत्येक दिन की तरह अपने वाहन को घर के बाहर खड़ा कर देते थे, बीती रात 12-10-22 को रात्रि को उनका वाहन घर के बाहर खड़ा था सुबह उठते ही देखा कि किसी ने उनकी बाइक चोरी कर लिया फिर लोगो मे हड़कम्प मच गया । लोगो ने पास में लगे सी.सी.टीवी फुटेज चेक किया तो उसमें रात्रि 10:58 पर एक युवक जो कि कैप लगाए हुए वह वाहन को चोरी कर ले जा रहा था जिसका अभी तक कोई पता नही लग सका है गाड़ी का नम्बर UP 40 Z 4125 है गाड़ी फैशन एक्स प्रो लाल व काली रंग की है, प्रार्थी ने निकट के जरवलरोड थाने पर तहरीर दिया है लेकिन दो दिन होने के बावजूद भी अभी वाहन का कोई पता नही चल सका है ।