छत्तीसगढ़: आईएएस समीर विश्नोई और दोनों कारोबारी आठ दिन की पुलिस रिमांड पर, जानें पूरा मामला

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आईएएस समीर विश्नोई और दोनों कारोबारी को गिरफ्तार करके गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू से पूछताछ करने ईडी की टीम एक बस में सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची है।

गुरुवार की दोपहर हिरासत में लिए गए आईएएस समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को सीआरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था में राजधानी रायपुर के एडीजे अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। तीनों का मेकाहारा में मेडिकल चेकअप कराने के बाद ईडी कोर्ट लेकर पहुंची। इनमें से एक कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश नहीं किया गया। ईडी के वकील ने 14 दिन की रिमांड मांगी है। वहीं बचाव पक्ष ने अपना पक्ष रखा।

आईएएस समीर बिश्नोई का पक्ष एसके फरहान ने रखा। कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी के लिए अधिवक्ता फैजल रिजवी और सुनील अग्रवाल के लिए दिल्ली से वकील विजय अग्रवाल पहुंचे। ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में बचाव पक्ष के वकीलों ने अपनी अपनी दलील रखी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी, हमने उसका विरोध किया है। आईटी रेड पहले हुई थी, जो भी मिला है, वह इनकम टैक्स में मिला है। ईडी के शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है। गिरफ्तारी को वकील ने गैरकानूनी बताया। जितने भी कैश मिले, सभी आईटी की कार्रवाई में मिले हैं।

बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, ”हमने रिमांड पर विरोध जताया, ईडी ने जो मैथड अपनाया है वो गलत है। ईडी की गिरफ्तार गैरकानूनी है। यह आईटी का मामला है, ईडी का नहीं। आईटी की कार्रवाई में कैश मिले थे। उस पर ईडी ने कैसे कार्रवाई कर दी, हमनें गिरफ्तारी का विरोध किया है।

विजय अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि ”यदि आप पीआर देते हैं तो पूछताछ में वकील बैठाने की अनुमति दें, सिर्फ सुनने की कैपिसिटी से नहीं, मेरे क्लाइंट से पूछताछ के दौरान वकील को बोलने की अनुमति के साथ स्वीकृति दें।

कोर्ट ने अपने फैसले में 8 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपितों को भेजा है। पूछताछ रायपुर में वकीलों की मौजूदगी में होगी लेकिन संपर्क नहीं कर सकते। प्रत्येक दो दिनों में एक घंटे वकील से मुलाकात कराई जाएगी। ईडी ने कोर्ट में बताया है कि समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपये कैश मिला।