यूपी से बड़ी खबर : PET-पहले दिन टैक्स इंस्पेक्टर समेत 8 सॉल्वर गिरफ्तार, STF अलर्ट

फाइल फोटो

फाइल फोटो 

यूपी में PET परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी होगी। 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। प्रदेश के सभी जिलों में 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए UPSSSC के हेड ऑफिस में कमांड सेंटर भी बनाया गया है। वहीं, शनिवार को छात्रों की भीड़ और अव्यवस्था के बाद कानपुर में अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए तीन स्पेशल मेमो चलाई गई हैं।

शनिवार को पहले दिन हुई इस परीक्षा में पहली और दूसरी शिफ्ट में करीब 12.49 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। हालांकि कुल 18 लाख 79 हजार 106 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस तरह 6 लाख 29 हजार 888 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं।

PET परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी
शनिवार को पहले दिन हुई परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी की। UP-STF ने जौनपुर से 2, लखनऊ से 3, कानपुर से 2 और मेरठ से 1 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। इस तरह कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मुंबई का इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सैफ भी शामिल है। यह सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। STF से आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक अभ्यर्थी से 50 हजार रुपए लिए गए थे।

कमांड सेंटर से एक-एक केंद्र की निगरानी, STF अलर्ट
PET परीक्षा में पहले दिन सॉल्वर पकड़े जाने के बाद अब एसटीएफ अलर्ट हो गई है। सूत्रों ने बताया कि जो सॉल्वर गिरफ्तार हुए हैं उनसे कुछ इनपुट मिला है। टीम उस पर काम कर रही है। वहीं, लखनऊ में UPSSSC के हेड ऑफिस में कमांड सेंटर से एक-एक सेंटर्स की निगरानी की जा रही है।

यह फोटो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सैफ और रघुवीर की है। इन दोनों को नकल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अब आपको बताते हैं कि पहले दिन परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे गए…

  • इंटरनेशनल बॉयोडायवर्सिटी डे किस दिन मनाया जाता है?
  • विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा हैं?
  • भारत मे आजादी के बाद भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा था?
  • नौटंकी किस राज्य का लोक नृत्य है?
  • लोकसभा में पद धारण करने की कम से कम आयु कितनी है?
  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बढ़े चलो अभियान केंद्रीय मंत्रालय के किस विभाग द्वारा शुरू किया गया है?
  • बिहार में किस नदी को शोक नदी कहा जाता हैं?
  • न्यूमोनिया मानव शरीर में किस अंग को प्रभावित करता हैं?
  • तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
  • देश में मौलिक अधिकार को लागू करने का अधिकार किसके पास है?
  • देश मे किसी केंद्र शासित प्रदेश में उच्च न्यायालय स्थापित करने का अधिकार किसे है?
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन है?
  • महर्षि शब्द का संधि विच्छेद बताएं।
  • किस युग में तांबे का पहली बार प्रयोग हुआ?
  • भूदान आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?
  • देवानामपिय पियदस्सी किस व्यक्ति का नाम था?
  • भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के स्थापना के समय किसका शासन था?

पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी अभ्यर्थी की जबरदस्त भीड़ रही है…

रेलवे स्टेशन पर रही भारी भीड़

परीक्षा के चलते शनिवार रात रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भारी भीड़ी रही। ट्रेन में घुसने को लेकर अभ्यर्थी धक्का-मुक्की करते दिखे। वहीं बस के लिए अभ्यर्थियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थी देर रात में ही अपने सेंटर पहुंच गए। वहां रुकने और खाने पीने की कोई व्यवस्था न होने पर सैकड़ों अभ्यर्थी खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर रहे।

कैंडिडेट्स को इन बातों का रखना होगा ध्यान

  • परीक्षा केंद्र का गेट एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा। इसलिए समय से सेंटर पर पहुंचें।
  • एडमिट कार्ड और एक ओरिजनल फोटो ID जरूर लेकर जाएं।
  • गोला पूरा नहीं भरने से कंप्यूटर में आंसर रिजेक्ट हो जाएगा। एक प्रश्न के लिए एक ही उत्तर को गोला करें।
  • एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए सही जवाब आने पर भी क्वेश्चन का आंसर मार्क करें।
  • नकल, अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार करने पर अभ्यर्थी की दावेदारी निरस्त कर दिया जाएगी।

इन जिलों के बदले गए हैं परीक्षा केंद्र
आयोग की ओर से कुछ जिलों के परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है। इनमें लखनऊ, श्रावस्ती और बलरामपुर जिले शामिल हैं। लखनऊ के परीक्षा केन्‍द्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज (सेंटर कोड- 47685) बालाकदर रोड, कैसरबाग को बदला गया है। वहां के कैंडिडेट्स NKM पब्लिक इंटर कॉलेज वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी (सेंटर कोड- 47685) के केंद्र पर एग्जाम देंगे।

लखनऊ में बनाए गए 106 परीक्षा केंद्रलखनऊ में कुल 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर कुल 2 लाख 40 हजार 288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 106 केन्द्र व्यवस्थापक, 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा केन्द्रों पर एग्जाम शुरू होने के 2 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कलेक्ट्रेट में रूम नंबर 22 में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

पहले दिन चलाई गई 6300 अतिरिक्त बसें

परीक्षा में दोनों दिन में मिलाकर 37 लाख कैंडिडेट शामिल होने थे। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए परिवहन निगम ने 6300 बसें चलाने का दावा किया हैं। हालांकि, इन सबके के बावजूद अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर देखी गई।

एग्जाम के समय इन बातों का रखें ध्यान

  • पॉजिटिव रहें और बेहतर सोचें।
  • डीप ब्रीदिंग करें।
  • जरूरत पड़े तो विजुलाइजेशन करें।

परीक्षा के दौरान घबराहट होने पर क्या करें?

  • ग्राउंडिंग टेक्नीक अपनाएं, यह छोटी से ट्रिक आपको जरूर राहत देगी।
  • एग्जामिनेशन हॉल में माइंडफुल बने रहे। यानी वर्तमान में रहे। बहुत आगे के बारे में न सोचे।
  • किसी प्रकार की निगेटिविटी को हावी न होने दें

खुद को फिट रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • पॉजिटिव माइंडसेट के साथ एग्जाम देने जाएं।
  • बेमौसम बारिश हो रही है, इसलिए भीगने से बचें।
  • एक्सपर्ट का मानना है कि कम से कम 6 घंटे की नींद लेना आवश्यक है, परीक्षा में अच्छा पर-फॉर्म करने के लिए साउंड स्लीप जरूरी होती है।
  • लगातार पढ़ाई के दौरान बीच में ब्रेक देने के लिए सूदिंग म्यूजिक सुन सकते हैं।