
अमूल के बाद अब यूपी से सबसे बड़े ब्रांड पराग ने भी अपने रेट बढ़ा दिए है। पराग ने अपने गोल्ड प्रोडक्ट का रेट 2 रुपए प्रति किलो तक बढ़ा दिया है। अब 61 रुपए वाला दूध 63 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा शुद्ध देसी घी से बनाई जा रही मिठाइयों के दाम में 100 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।
पराग की मिठाई जो पहले 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी। उसको बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलो कर दिया गया है। पराग के महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने बताया कि इस दिवाली पराग मिठाइयों की पूरी रेंज पराग के बूथों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी।
उनका कहना है कि स्वरूप ने यह भी बताया कि इस वृद्धि के बाद भी देसी घी की मिठाइयां में पराग मिठाइयों की दर शहर में सबसे कम है। आधा लीटर वाला दूध का पैकेज 31 रुपए की जगह 32 में कर दिया गया है।
लागत बढ़ने से कीमतें बढ़ी
पराग में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले दिनों बढ़ी महंगाई के बाद लागत बढ़ गया है। इसकी वजह से सभी दूध कंपनियों पर बोझ बढ़ने लगा था। ऐसे में मुनाफा बढ़ाने के लिए यह रेट बढ़ाया गया है।

ये दूध की नई रेट लिस्ट है।