कानपुर । हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (अप, 12303) शुक्रवार देर रात करीब 12.50 बजे कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन दो हिस्सों में बंटने के बाद जोरदार आवाज के साथ पलट गई। 08 डिब्बे पटरी से उतर गए। अंधेरे में यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी, 30 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और जिला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को काशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल भेजा गया। कानपुर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि हादसे के चलते ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद व अन्य यात्रियों को विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आठ डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। पटरियां उखड़कर दूर चली गई हैं।
Poorva Express derailment in Kanpur: Indian Railways has issued helpline numbers at Howrah- (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. pic.twitter.com/J8fMlqIgnb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी। फिलहाल घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। पंत ने बताया कि अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तर रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक अभी तक हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। 50 से 60 लोग के घायल होने की सूचना है। कानपुर एसएसपी अनन्त देव ने बताया कि 08 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। मौके पर डीएम, एसएसपी व सीएमओ टीमों के साथ राहत कार्य में जुटे हुए हैं। कानपुर से जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
Vijay Vishwas Pant, District Magistrate Kanpur: Rescue operation underway. No casualties reported till now. Buses are being arranged to take passengers to Kanpur Central. Railway authorities have said that they are arranging a train for passengers from Kanpur to Delhi. pic.twitter.com/07I8pwnuIM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
कानपुर शहर के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हेल्पलाइन नम्बर जारी हादसे के तुरन्त बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 05122323015 जारी किया। इसके अलावा पुलिस कन्ट्रोल रूम न. 9454400384, पुलिस अधिक्षक ग्रामीण न.- 9454401074, क्षेत्राधिकारी सदर न.- 9454401463, थानाध्यक्ष महाराजपुर न.- 9454403738 है। तेज धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई ट्रेन में सफर करने वाले बिहार के पटना निवासी रोमिल जायसवाल ने बताया कि वो साे रहे थे।
अचानक एक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। बी-3 एसी कोच में सफर करने वाले यात्री आरा(बिहार) निवासी दिनेश तिवारी ने बताया कि बी-1, बी-2, बी-3 सहित 11 डब्बे पटरी टूटने के कारण पलट गए हैं। बी-1 कोच से छह घायलों को बाहर निकाला गया है।
रेलवे ने जारी के लिए हेल्पलाइन नंबर
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. हैं.
साथ ही रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन केंद्र बनाया है, जिसके नंबर 05412 253232, 02773678 हैं. इनके अलावा कुछ अन्य हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं–
मिर्जापुर- 0544 2220095, इलाहाबाद (प्रयागराज)- RLY 0532 1072, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458
ट्रेनों को डायवर्ट किया गया
हादसे के बाद इलाहाबाद-कानपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. साथ ही भारतीय रेलवे ने 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हादसे की शिकार पूर्वा एक्सप्रेस के यात्री अब स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजे जाएंगे.