चोरी हुए टैक्टर को मात्र 12 घण्टे अंदर बरामद करते हुए शातिर अपराधी को किया गिफ्तार।

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिफ्तार।सीओ अरविंद सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में एवं थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा गठित टीम में चौकी प्रभारी आज़ाद सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इस्लाम नगर से फन्दपुरी रोड़ पर चोरी के टैक्टर महिंद्रा की साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया।पकड़ा गया अभियुक्त काका उर्फ आशीष पुत्र अनिल कुमार निवासी मंडोरा थाना चिलकाना को किया गिफ्तार, पकड़ा गया अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध थाना चिलकाना में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस में
थाना प्रभारी विनय कुमार,चौकी प्रभारी इस्लाम नगर आज़ाद सिंह,कांस्टेबल अंकित कुमार,मनजीत कुमार शामिल रहें