लन्दन में धूमधाम से मनाया हरियाणा दिवस

भास्कर समाचार सेवा

रोहतक | हरियाणा दिवस के मौके पे लन्दन के साउथहॉल में हरियाणा डे धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पे आयोजक इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक रोहित अहलावत के अलावा उन्नति के अध्यक्ष दीपक शुक्ला व संजय देशवाल,हरियाणा इन यूके के अध्यक्ष कुलदीप अहलावत समेत अनेकों हरियाणवी उपस्थित थे ।
       साउथ हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के विख्यात गायक गजेंद्र फोगाट को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर उनका स्वागत करते हुए हरियाणा डे कार्यक्रम के आयोजक रोहित अहलावत ने कहा की बहुत जल्द उनकी ओर से शहीद कवि फौजी मेहर सिंह पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने की योजना है जिससे उनकी देशभक्ति की रागनियां पूरी दुनिया में प्रसारित हो। रोहित ने कहा की गजेंद्र फोगाट ने लंदन के अलावा पूरी दुनिया में हरियाणवी का परचम लहराया है, इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।
       गजेंद्र ने 1997 के साल में ईसा एंडी म्हारा हरियाणा गाकर आज से 25 साल पहले हरियाणा स्तुति को ख्याति दिला दी थी, इसके अलावा गजेंद्र ने उसी वर्ष पॉप व रैप गायकी को हरियाणवी में गाकर सनसनी मचा दी थी। गजेंद्र हरियाणा के कलाकारों को विदेशों में ले जाने वाले भी पहले गायक है।
     इस मौके पे हरियाणवी इन यूके के अध्यक्ष कुलदीप अहलावत ने कहा कि जल्द ही गजेंद्र फोगाट को लंदन में बुलाकर उनका आठवां शो आयोजित किया जाएगा। कुलदीप ने बताया कि 5 नवंबर को एक और कार्यक्रम हरियाणा डे के उपलक्ष में लंदन में होगा। कार्यक्रम में देसी बैठक में बोलते हुए दीपक शुक्ला ने कहा की वृद्ध हरियाणा उत्तर प्रदेश के आगरा से पाकिस्तान के पेशावर तक फैला हुआ था,अंग्रेजों ने इसे काट कर इसका हिस्सा पंजाब राजस्थान जैसे प्रदेशों में बांट दिया जिससे इसकी भौगोलिक सीमाएं छोटी हो गई। महाभारत कालीन हरियाणा भारत के सबसे प्राचीन राज्यों में से एक है।
      इस मौके पर गजेंद्र फोगाट ने अपने प्रसिद्ध गीत बहुत होलिया तवज्जो दो हरियाणा नै दुनिया आलो इब सीरियस लो हरियाणा ने सुनाया और उसके बाद दर्शकों की डिमांड पर फौजी मेहर सिंह की रागनी बरसन लागे फूल बोस जब हाथ मिला हिटलर ते, मां का राज ना बाप की चौधर प्यार रहा ना भाई का होगे मर्द गुलाम वीर के घर में राज लुगाई का सुनाई। उन्होंने युवाओं पर अपना प्रसिद्ध गीत खेत में देखा बाट रोटी आने की भी सुनाया कार्यक्रम के अंत में आहार होटल के संचालक खटकड़ ने उपस्थित हरियाणवीयों को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करवाया ।कार्यक्रम में फोर्ड का मोडीफाई किया हुआ ट्रैक्टर व देसी यूके के साथ-साथ खाट पलंग वर्मूटें भी आकर्षण का केंद्र रहे । युवाओं ने गजेंद्र फोगाट के साथ ट्रैक्टर पर खूब सेल्फी ली । फोगाट हरियाणवी देसी परिधान धोती कुर्ता व कमरी तथा जूती पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए जिसकी सब ने भूरी भूरी प्रशंसा की।