
भास्कर समाचार सेवा।
साहिबाबाद- थाना साहिबाबाद पुलिस को अपहरण के एक सूचना मिली थी पुलिस 24 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जो दोनों सगे भाई हैं। यह नाटक अपनी विवाहिता पत्नी को डराने के लिए रचा गया था। मुख्य आरोपी विकास दिल्ली निवासी एक महिला के प्रेम पास में बंधा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र की जवाहर पार्क शहीद नगर कॉलोनी निवासी रामबली महतो ने अपने बड़े बेटे विकास के 4 लोगों द्वारा अपहरण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने इस मामले के निवारण के लिए तत्काल एसआई सुमित कुमार और मामले के विवेचक एसआई अमित शर्मा को घटना के शीघ्र निवारण के लिए लगाया गया। विकास अपनी प्रेमिका के घर मौज कर रहा था और थाना साहिबाबाद पुलिस उसके लिए खाक छान रही थी। यह नाटक विकास ने अपने भाई आकाश की मदद से रचा था जो अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था। करीब 2017 में विकास का संपर्क दिल्ली निवासी एक महिला से एक अस्पताल में हुआ था और दोनों एक दूसरे के प्रेम पास में बंध गए। घर वालों ने विकास की इच्छा के विरुद्ध जुलाई में उसकी शादी करा दी, लेकिन विकास इसका विरोध करता रहा। अभी कुछ दिनों पहले विकास की पत्नी को अपने पति के प्रेम संबंध की जानकारी हो गई थी। इसलिए विकास ने अपनी पत्नी को डराने धमकाने के लिए अपने भाई आकाश के साथ मिलकर अपने अपहरण का नाटक खेला। अपहरण की सूचना विकास ने अपनी माता को फोन कर दी कि उसका चार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। इस घटना को और सनसनीखेज बनाने के लिए विकास के सगे भाई आकाश ने उच्चाधिकारियों को लगातार एक के बाद एक अनेक मैसेज किए और अपने भाई की अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने की फरियाद की।
पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अपहृत की सीडीआर का विश्लेषण करने के बाद उसकी लोकेशन दिल्ली में उसकी प्रेमिका के घर की मिली। पुलिस ने बिना देरी किए विकास को उसकी प्रेमिका के घर दिल्ली से बरामद कर लिया।
विकास की प्रेमिका की शादी जिस व्यक्ति के साथ हुई थी वह उसे छोड़कर चला गया था और करीब 4 साल पहले विकास की मुलाकात उस महिला से एक अस्पताल में हुई और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। विकास नहीं चाहता था घरवाले उसकी शादी करें, वह प्रेमिका के साथ अपना जीवन बिताना चाहता था।लेकिन उसकी पत्नी को भी उसके प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई तो उसने अपने पति की हरकतों का विरोध किया। अपनी पत्नी से जान छुड़ाने के लिए विकास ने अपने भाई आकाश के साथ मिलकर के अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी ।फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों आकाश और विकास को आईपीसी की धारा 182 128 और 172 के अंतर्गत जेल भेज दिया है