
श्रीनगर । श्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 किलो आईईडी और दो ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस तीनों से आगे की पूछताछ कर रही है।
मंगलवार को पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से श्रीनगर के हरनामबल में आतंकियों की मूवमेंट की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में विशेष नाका लगाया। नाके के दौरान वाहनों व आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही थी कि तभी दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पुलिस के जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क जवानों ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों से दो ग्रेनेड बरामद किए गए। पूछताछ करने पर दोनों ने अपनी पहचान आमिर मुश्ताक डार पुत्र मुश्ताक अहमद डार निवासी इकबालाबाद सोजैथ बडगाम और काबिल राशिद पुत्र अब्दुल राशिद डार निवासी सिकोप मोहल्ला एचएमटी श्रीनगर के रूप में बताई। दोनों ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। माना जा रहा है कि यह दोनों सुरक्षा बलों या फिर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर ग्रेनेड हमले की फिराक में थे जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
आगे की पूछताछ में उन्होंने अपने एक अन्य सहयोगी आकिब जमाल भट पुत्र मोहम्मद जमाल भट निवासी सोजैथ बडगाम के नाम का खुलासा किया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसके खुलासे पर तथा उसके बताए गए स्थान रंगरेथ से श्रीनगर पुलिस और सेना की 62 आरआर की संयुक्त टीम ने लगभग 10 किलो आईईडी बरामद की जिसे बम निरोधक दस्ते ने एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया।
पुलिस ने इस संदर्भ में थाना चनपोरा में यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों आतंकी लश्कर-ए तैयबा से संबंधित हैं। तीनों से आगे की पूछताछ की जा रही है।