
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का उद्घाटन भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने फीता काट कर किया
भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर गंगोह राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर आयोजित किया गया। उद्घाटन भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने फीता काट कर किया।
इस अवसर सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर जनहित में अनेक योजनाएं चला रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए स्टाल लगाए गए। मनोचिकित्सक की टीम ने कार्यक्रम में पहुंचे मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। जिला चिकित्सालय से आई मानिसक रोग टीम में मनोवैज्ञानिक देवेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी डा. शिवांका गौड़ अंशिका सिंह, साइकोथेरेपिस्ट हरवेंद्र सिंह नर्स अंशिका सिंह, विभु प्रताप सिंह ने भी जानकारी दी। बताया गया कि अवसाद, मिर्गी, स्किजोफ्रोनिया, ओ. सी. डी. व मानसिक मंदबुद्धि का इलाज कराएं तथा किसी झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी दिनेश कुमार, सीचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया, डा. मेहरबान, डा. सचिन बंसल आदि मौजूद रहे। संचालन इरशाद अहमद ने किया।