
बाराबंकी। आज पद्मश्री रामशरण वर्मा जी ने बाराबंकी में स्थित ट्रैकस्टार ट्रैक्टर के शोरूम का उद्घाटन किया इस अवसर पर श्री राम शरण वर्मा जी ने बताया ट्रैकटर की बनावट को किसान की उपयोगिता के अनुसार बनाया गया है इसके उपयोग से किसान जमीन को अपने विभिन्न जरूरतों के हिसाब से उपयोग कर सकता है।
कार्यशाला आयोजित करेगा ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड

ट्रैक स्टार ब्रांड महिंद्रा ग्रुप के तीसरे चरण का उत्पाद है जो कि अब तक के सभी ट्रैक्टरों को गहन अध्ययन करके सबसे उपयोगी बनाया गया है तथा ईंधन के मामले में यह अब तक का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला ट्रैक्टर है ट्रैक स्टार ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड ने किसानों को ट्रैक्टर उचित रूप से चलाने के लिए आने वाले समय में कई कार्यशाला आयोजित करेगा जिससे कि कम लागत में अधिक उत्पादन हो सके और भूमि की उपजाऊ मात्रा भी कम ना हो ।
राम शरण वर्मा द्वारा भी ग्रोमैक्स कंपनी के अधिकारियों को सलाह दी, की कंपनी समय समय पर संगोष्ठियां आयोजित करके किसानों को ट्रैक्टर चलाने व उसके समुचित उपयोग की बारीकियां को समझाये।
मौके पर राम शरण वर्मा के अलावा एसएससी ओ ऑटो किंग के मालिक सुनील सिंह तथा ग्रोमैक्स एग्री के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित भटनागर भी उपस्थित रहे ।