राजीव गांधी भ्रष्टाचारी मामले में EC की PM को क्लीनचिट, बौखलाई कांग्रेस

चुनाव आयोग  ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को राहत दी है.  बता दे PM मोदी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहने को लेकर क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में आयोग ने कहा कि आयोग के अनुसार, ‘प्रथम दृष्टया, हमने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पता नहीं लगाया जैसा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों में दिया गया है। इसलिए मामले का निपटारा किया जाता है।’   गौरतलब है कि पीएम के इस बयान को लेकर विपक्ष काफी हमलावर है। इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने पीएम  के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले उठाए हैं और सभी में उन्हें EC से क्लीन चिट मिल गई है।

बताते चले PM मोदी ने एक चुनावी सभा को सम्भोधित करते हुए  कहा था, ‘आपके पिताजी को आपके राग दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था। गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन मिस्टर क्लीन चला था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार ये अहंकार आपको खा जाएगा, ये अहंकार आपको छोड़ेगा नहीं। ये देश गलतियां माफ करता है, ये देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता है।’इस बीच बताते चले खास बात ये है कि अब तक पीएम मोदी के खिलाफ उनके बयानों पर कांग्रेस उतनी हमलावर नहीं रही, जितनी कि राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी कहने पर हुई थी। आज प्रियंका गांधी ने भी मोदी के बयान पर तीखा हमला किया था । आज प्रियंका गांधी ने भी मोदी के बयान पर तीखा हमला किया था.

इससे पहले दिन में, चुनाव आयोग ने मोदी को दो और मामलों में क्लीन चिट दी थी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालने के बाद 23 अप्रैल को अहमदाबाद में “रोड शो” किया था। आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि मोदी ने आचार संहिता और चुनाव कानून का उल्लंघन नहीं किया।

आयोग से  पीएम मोदी को सोमवार को 2 और मामलों में  क्लीन चिट मिल गई थी। उन्हें अब तक 9 मामलों में क्लीन चिट मिल चुकी है। मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बालते हुए कहा था, ‘आपके पिता के दरबारी उन्हें मिस्टर क्लीन कहते थे, लेकिन उनकी जिंदगी भ्रष्टाचारी नं 1 के रूप में खत्म हो गई।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें