पीलीभीत: तीन मंजिला हॉस्पिटल में न डॉक्टर, न जांच को मशीन, बेड भी पूरे नहीं  

दियोरिया कलां, पीलीभीत। दियोरिया में करोड़ों रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एस की तैनाती न होने पर स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं। गांव के लोग बताते हैं कि अस्पताल में प्रसव से लेकर मेडिकल परीक्षण तक नहीं होता है।

दियोरिया कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उच्चीकृत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। लेकिन यहां न अधीक्षक की तैनाती की है और न प्रसव की व्यवथा है। दियोरिया कोतवाली में होने वाले मेडिकल परीक्षण के लिए बिलसंडा सीएचसी पर 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। दियोरिया में जब सीएचसी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था तब क्षेत्रवासियों को लगा कि यहां अच्छे इलाज की पर्याप्त व्यवस्था होगी और इलाज के लिए बीसलपुर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन जल्द ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। सीएचसी को निर्माण के बाद विभाग को हैंडओवर किया गया।

लेकिन तैनाती के नाम पर मात्र एक नर्सिंग सहायक को भेजकर औपचारिकता पूरी की गई। यहां पर एक संविदा चिकित्सक डॉ अनुपम जैसबाल और वार्ड व्याय अश्विनी व एक नर्सिंग सहायक व एक स्वीपर की तैनाती है। तीन मंजिला इमारत में 30 बेड स्वीकृत की व्यवस्था है। लेकिन अभी तक कोई भी बेड सीएचसी पर मौजूद नहीं है। जांच के लिए भी कोई मशीनें यहां पर नहीं पहुंची है जिससे यहां आने वाले मरीजों को बीमारी के आधार पर दवाई देकर काम चलाया जा रहा है।

तीन मंजिला हॉस्पिटल को देखा जाए तो यहां पर स्वास्थ्य विभाग का भारी भ्रष्टाचार नजर आता है। अस्पताल है, लेकिन बेड नहीं है। मरीजज है, लेकिन डॉक्टर नहीं है। बीमारी है तो उनकी जांच करने के लिए मशीन नहीं है। पूरे अस्पताल में बेड तक नहीं डाले गए हैं जबकि यह हॉस्पिटल कई माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर किया गया है।

इंसेट बयान – डॉ आलोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

अभी आप गलत कवरेज कर रहे हैं अभी आचार संहिता लागू है, आचार संहिता में इस बारे में हम कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं।

इनबॉक्स में लगाएं- 

जांच की कोई सुविधा नहीं अस्पताल में: डोरी लाल

यहां पर मात्र दवाई मिलती है, जांच के नाम पर अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। जांच के लिए बीसलपुर, बिलसंडा या फिर पीलीभीत जिला अस्पताल जाना पड़ता है।

करोड़ों की बिल्डिंग मात्र दिखावे की: रामनाथ

इतने बड़े अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, जब अस्पताल बना था तब सोचा था कि अब यहां सभी जांचें उपलब्ध होगी, लेकिन अभी तक यहां पर कोई सुविधा नहीं है। करोड़ों रुपए की बिल्डिंग मात्र दिखावे के लिए बनाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें