पीलीभीत: गोमती के त्रिवेणी घाट पर बनेगा कछुआ संरक्षण केंद्र

पीलीभीत। जनपद में डेढ़ करोड़ की लागत से गोमती नदी के त्रिवेणी घाट पर कछुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसके लिए टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया और शीघ्र ही प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

राष्ट्रीय कछुआ संरक्षण मिशन के निदेशक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनीष सिंह ने त्रिवेणी घाट के घाटमपुर में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। गांव पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि जमीन उपलब्ध होने पर प्रस्ताव भेजा जाएगा और डेढ़ करोड़ की लागत से कछुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना कराई जाएगी। कछुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना होने के साथ ही पर्यटन क्षेत्र में एक और गांव का नाम जुड़ जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से ठाकुर जी विराजमान मंदिर के प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, वन्य जीव प्रेमी डॉक्टर अमिताभ अग्निहोत्री, पत्रकार सतीश मिश्र, रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, परमजीत सिंह कंग, सियाराम वर्मा, राजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें