शहजाद अंसारी
बिजनौर। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहे दंपत्ति की बाइक में एक टाटा 407 वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें महिला व उसके मासूम बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई व पिता समेत दूसरा लड़का भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं शवो को कब्जे में ले लिया।
रविवार की सुबह थाना किरतपुर के ग्राम गाजीपुर बढ़ापुर सीकरी निवासी महेन्द्र सिंह का पुत्र पंकज कुमार अपनी पत्नि अर्चना व छरू वर्षीय कृष्णा, डेढ़ वर्षीय उत्कर्ष के साथ बाइक से सिद्धबली मंदिर कोटद्वार प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। जलालाबाद में टंकी के समीप टाटा 407 वाहन सं. यूपी 37 टी 8444 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें अर्चना व उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र उत्कर्ष की गाड़ी के नीचे आकर मौत हो गई जबकि पंकज व उसका छरू वर्षीय पुत्र कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोगों घायल पंकज व उसके पुत्र कृष्णा को शीघ्र ही स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पुलिस शवों को पीएम के लिए भेज चुकी थी। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से टाटा 407 व उसके चालक को पकड़ लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ं