
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद जिले के एआरटीओ ने यातायात माह के अन्र्तगत वाहन चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें कई वाहनों के चालान एव कई वाहनों को सीज किया गया।
फिरोजाबाद जिले के एआरटीओ राजेश कर्दम ने मय टीम के साथ यातायात माह के अन्र्तगत चेकिंग अभियान चलाया , जिसमें बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, गलत नम्बर प्लेट, तीन सवारी, बिना लाइसेंस, बिना नम्बर प्लेट, गलत दिशा से वाहन चलाना, मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाना व गाड़ियों में तेज आवाज का साइलेंसर लगाना सहित अन्य यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों का ई-चालान करने का कार्य किया गया।
वहीं यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को हेलमेट व सीटबेल्ट की अनिवार्यता व आवश्यकता भी बताई गई। इसी क्रम में गाड़ी के कागजात सहित जरूरी दस्तावेज नहीं दिखाने पर कुल 18 वाहनों का चालान किया गया। वहीं 5 वाहनों को सीज किया गया। चलाए गए इस अभियान से क्षेत्र में बाइक सवारों एंव चार पहिया वाहन चालकों में हड़कम्प की स्थिति देखने को मिली।